इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बाबा गोरखनाथ की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें बाबा गोरखनाथ ने साल 2022 में मिल्कीपुर विधानसभा से जीते अवधेश प्रसाद के निर्वाचन को चुनौती दी थी. हाईकोर्ट के याचिका खारिज करने के बाद अब मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव हो सकेगा.
कहा जा रहा है कि इलेक्शन कमिशन जल्द ही इस सीट पर होने वाले उपचुनाव का शेड्यूल जारी कर सकता है. दरअसल, साल 2022 में यूपी में हुए चुनाव में अवधेश प्रसाद को मिल्कीपुर सीट से जीत मिली थी, लेकिन बाबा गोरखनाथ ने उनके निर्वाचन को चुनौती दी थी. उनकी ओर से जो याचिका दायर की गई उसमें कई विसंगतियों का हवाला दिया गया था.
यूपी में हाल में नौं विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ, लेकिन मिल्कीपुर में नहीं. क्योंकि बाबा गोरखनाथ की याचिका लंबित थी. इसलिए ही चुनाव आयोग ने इस पर पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की थी. हालांकि अब गोरखनाथ की याचिका खारिज होने के साथ ही इस सीट पर उपचुनाव होने का रास्ता साफ हो गया है.
बता दें कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट अवधेश प्रसाद के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई है. क्योंकि वो इस साल हुए लोकसभा चुनावों में अयोध्या लोकसभा सीट से सांसद चुन लिए गए. बता दें कि यूपी की जिन नौं सीटों पर उपचुनाव हुआ उनके नतीजे 23 नवंबर को घोषित कर दिए गए. बीजेपी को नौं में सात और सपा को दो सीटें मिली.
ये भी पढ़ें:बांग्लादेश में ISKCON के चिन्मय प्रभु की हुई गिरफ्तारी, हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ निकाली थी रैली
कमेंट