अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय द्वारा इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके पूर्व रक्षा प्रमुख गैलेंट के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की तीखी प्रतिक्रिया आई है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि इजरायली नेताओं के लिए गिरफ्तारी का नहीं बल्कि मृत्युदंड का वांरट निकाला जाना चाहिए.
खामेनई ने इजरायल के नेताओं को गाजा और लेबनान में हमलों के लिए मौत की सजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि इन आपराधिक नेताओं के लिए गिरफ्तारी वारंट काफी नहीं है. इनके लिए तो मृत्युदंड का वारंट निकला जाना चाहिए. ईरानी मीडिया में जारी खेमनेई की स्पीच में कहा गया कि इजरायल की ओर गाजा और लेबनान में जो बम बरसाए गए, वो अपराध है. अब उनके लिए गिरफ्तारी वार्ंट जारी हुआ है, लेकिन ये पर्याप्त नहीं है. उनको मृत्युदंड मिलना चाहिए.
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने गुरुवार को इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके पूर्व रक्षा मंत्री के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. उन पर क्रमशः गाजा में युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराध का आरोप लगाए गए. वहीं नेतन्याहू ने अपने खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की निंदा करते हुए कहा कि इजराइल बेतुकी और झूठी कार्रवाइयों को घृणा के साथ खारिज करता है.
ये भी पढ़ें: DUSU Result 2024: सात साल बाद डूसू में एनएसयूआई का अध्यक्ष, ABVP को मिली इन दो पदोंं पर जीत
कमेंट