कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भाजपा ने मंगलवार को संसद में संविधान दिवस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिवादन न करके उनका अपमान करने का आरोप लगाया. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कार्यक्रम के दो वीडियो एक्स पर साझा किए. पहले वीडियो में देखा जा सकता है कि राष्ट्रगान बजते समय कथित तौर पर राहुल गांधी बगल में देख रहे थे, जबकि अन्य नेता राष्ट्रगान बजते समय या तो सीधे आगे या नीचे की ओर देख रहे थे.
विडियो शेयर करते हुए अमित मालवीय ने कहा कि राष्ट्रगान के दौरान कांग्रेस नेता का ध्यान भटका. वो 50 सेकेंड तक भी अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते. दूसरा वीडियो जो अमित मालवीय ने साझा किया है, उसमें कथित तौर पर राहुल गांधी बैठने का प्रयास करते दिख रहे हैं, जबकि राष्ट्रपति और अन्य नेता खड़े हैं. इस वीडियो में राहुल गांधी कथित तौर पर राष्ट्रपति मुर्मू का अभिवादन किए बिना मंच से निकलते हुए भी दिखाया गया है.
वीडियो साझा करते हुए अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी को इतना घमंड है कि उन्होंने राष्ट्रपति जी का अभिवादन तक नहीं किया. सिर्फ इसलिए क्योंकि वो जनजातीय समाज से आती हैं, महिला हैं और राहुल गांधी कांग्रेस के राजकुमार? कैसी घटिया मानसिकता है ये.बीजेपी के आरोपों पर न तो राहुल गांधी और न ही अन्य कांग्रेस नेताओं ने अब तक कोई प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें:क्या देश में ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से होगा चुनाव? याचिका पर आ गया सर्वोच्च अदालत का फैसला
कमेंट