Rahul Gandhi Citizenship Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागरिकता से संबंधित याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सुनवाई की. सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से कहा गया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता पर फैसला अभी विचाराधीन है. सरकार की ओर से विचार किया जा रहा है कि राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जाए या नहीं केंद्र सरकार कोर्ट को 19 दिसंबर को अपने फैसले की सूचना देगी.
दरअसल, जो याचिका दायर की गई है, उसमें दावा किया गया है कि रायबरेली के सांसद ब्रिटेन के भी नागरिक हैं. इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द करने की जानी चाहिए. यह याचिका वकील और भाजपा नेता विग्नेश शिशिर द्वारा दायर की गई है. लखनऊ हाईकोर्ट में ये याचिका दायर की गई है. उन्होंने राहुल गांधी की नागरिकता की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की भी मांग की है.
वहीं कोर्ट ने इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय से जानकारी हासिल करने का निर्देश दिया था. वहीं आज सुनवाई के दौरान भारत के डिप्टी सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडे ने कोर्ट में कहा कि राहुल गांधी के पास कथित ब्रिटिश नागरिकता के आधार पर उनकी नागरिकता रद्द करने की मांग करने की जानकारी मंत्रालय को मिली है. ये अभी प्रोसेस में है. बता दें इससे पहले इस मामले में 24 अक्टूबर को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सुनवाई की थी.
ये भी पढ़ें: चार राज्यों की 6 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, 20 दिसंबर को होगी वोटिंग, इसी दिन आएंगे नतीजे
कमेंट