महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महायुति को प्रचंड बहुमत मिला है, लेकिन इसके बाद अब महायुति मुख्यमंत्री पद को लेकर बयानबाजियां और राजनीतिक घमासान देखने को मिल रहा है. इन सबसे बीच अब इस पर सस्पेंस बरकार है कि महाराष्ट्र का अलगा सीएम कौन बनेगा? शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट की ओर से साफ कर दिया गया कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का पद नहीं लेंगे.
शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के वरिष्ठ लीडर मानते हैं कि राज्य में एकनाथ शिंदे ही के चेहरे पर राज्य के विधानसभा चुनाव में महायुति उतरी. इसलिए सीएम बनने के योग्य एकनाथ शिंदे ही हैं. उन्होंने जो चेहरा सामने आया है, उसको प्राथमिकता देने की मांग की. उन्होंने कहा कि चुनाव में महायुति को जो लाभ मिला वो शिंदे के साथ होने की वजह से मिला.
उन्होंने कहा कि अगर एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया जाता है, तो राज्य में आने वाले जो चुनाव हैं उसमें हमें लाभ मिलेगा. वहीं बीजेपी हमारी शिंदे को सीएम बनाने वाली मांग मानती है, तो इससे राज्य के लोगों में अच्छा संदेश जाएगा. शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के प्रवक्ता संजय शिरसाट से एकनाथ शिंदे को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के बयान के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम कह चुके हैं कि हम रामदास अठावले को गंभीरता से नहीं लेते.
उन्होंने कहा कि रामदास अठावले केंद्रीय मंत्री हैं उनको केंद्र की राजनीति करनी चाहिए. यहां की राजनीति किस प्रकार करनी है ये शिवसेना अच्छे से जानती है. जो हमें कहते थे कि हम गद्दार हैं वो अब घर बैठेंगे. मुझे नहीं लगता है कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का पद लेंगे. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को एकनाथ शिंदे ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़ें: ट्रंप ने एक और भारतवंशी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, जय भट्टाचार्य को NIH में दी अहम भूमिका
कमेंट