Parliament Winter Session: संसद का शितकालीन सत्र इन दिनों चल रहा है. बुधवार को दूसरे दिन भी लोकसभा और राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ. आज जैसे ही लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने हंगामा कर दिया, जिसके कारण दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. दरअसल लोकसभा में चर्चा शुरू होते ही विपक्ष की ओर से हंगामा किया जाने लगा.
इसके बाद लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. इसके बाद भी जब 12 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो भी विपक्षी सांसदों का हंगामा देखने को मिला. फिर लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. दरअसल, विपक्षी सांसदो की ओर से मांग की जा रही थी कि संभल में हुए उपद्रव और अडानी मामले पर चर्चा हो.
#WATCH | Lok Sabha adjourned for the day; to meet again at 11 A.M on Thursday, 28th November. pic.twitter.com/WCg9jhRzxB
— ANI (@ANI) November 27, 2024
विपक्षी सांसदों की मांग पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बोले हर मुद्दे पर हम चर्चा कराएंगे, लेकिन सदन को चलने दें. लोकसभा की ही तरह राज्यसभा में भी विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया. हंगामे को देखते हुए राज्यसभा पहले 11 बजे और फिर कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.
Rajya Sabha adjourned for the day; to meet again at 11 A.M on Thursday, 28th November.
— ANI (@ANI) November 27, 2024
वहीं संसद प्रांगण में पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि इस देश में मामूली से आरोपों पर लोगों को गिरफ्तार किया जाता है, जबकि उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में रिश्वत देने के गंभीर आरोप लगे हैं. उन्हें जेल में होना चाहिए और सरकार उन्हें बचा रही है. हमारी मांग है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए.
ये भी पढ़ें: संभल हिंसा में संलिप्त लोगों के चौराहों पर लगेंगे पोस्टर, आरोपियों से की जाएगी नुकसान की वसूली
कमेंट