Arvind Kejriwal On Chinmoy Das Arrest: बांग्लादेश में संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी का भारत में भी विरोध हो रहा है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आआपा) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रतिष्ठित संत और बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के अधिकारों और सम्मान के लिए सक्रिय रूप से आवाज उठाने वाले चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है.
उन्होंने केंद्र सरकार से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि इस मामले में हस्तक्षेप करके चिन्मयदास को जल्द से जल्द मुक्त कराएं.
बांग्लादेश में अन्यायपूर्ण तरीके से गिरफ्तार किए गए संत चिन्मय कृष्ण दास जी के साथ पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा है।
केंद्र सरकार से अपील करता हूँ कि इस मामले में हस्तक्षेप करके चिन्मयदास जी को जल्द से जल्द मुक्त कराएँ। https://t.co/DIBcRPvGSH
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 27, 2024
केजरीवाल ने कहा कि बांग्लादेश में अन्यायपूर्ण तरीके से गिरफ्तार किए गए संत चिन्मय कृष्ण दास के साथ पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा है.
हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान, शिवसेना बोली- ‘शिंदे नहीं लेंगे डिप्टी सीएम का पद’
कमेंट