अहमदाबाद: गुजरात में हड़प्पा संस्कृति केन्द्र लोथल में बुधवार को मिट्टी धंसने से आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) की दो महिला अधिकारी दब गई. इनमें एक महिला अधिकारी की मौत हो गई. जबकि दूसरी अधिकारी गंभीर रूप से घायल है. घायल महिला अधिकारी को बगोदरा के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मृतक अधिकारी का नाम जियोलॉजिस्ट सुरभि वर्मा (23) और घायल अधिकारी का नाम जियोलॉजिस्ट यामा दीक्षित (45) बताया गया है.
अहमदाबाद जिले की धोलका तहसील के लोथल में हॉल मेरिटाइम म्यूजियम बनाने का काम चल रहा है. इसके समीप ही पुरानी साइट पर सड़क बनाने का काम हो रहा है. जानकारी के अनुसार, दिल्ली से जियोलॉजिस्ट और कुछ स्टूडेंट मिट्टी के सैम्पल लेने आए थे. इन्होंने जेसीबी की मदद से एक 15 फीट गहरा गड्ढा खुदवाया था. इसके बाद वे मिट्टी का सैम्पल लेने नीचे उतरी थीं. इसी दौरान मिट्टी धंस गई और दोनों महिला अधिकारी मिट्टी के नीचे दब गई. तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. बगोदरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल पर पहुंचे 15 फायर कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया. दोनों को बाहर निकाला गया. इसमें सुरभि वर्मा की मौत हो गई, जबकि दूसरी अधिकारी यामा दीक्षित को हॉस्पिटल ले जाया गया. बताया गया कि मृतक अधिकारी सुरभि दीक्षित आईआईटी से पीएचडी कर रहीं थीं. बगोदरा पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Rajasthan: अजमेर दरगाह शरीफ का हो सकता है सर्वे, अदालत ने स्वीकार की हिन्दू पक्ष की याचिका
ये भी पढ़ें- चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी का BJP ने किया विरोध, बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमीशन के बाहर जोरदार प्रदर्शन
कमेंट