कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ईवीएम पर उठाए गए सवाल पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी को बदलने की सलाह दे डाली. बुधवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति ने निर्णायक जीत हासिल की है लेकिन कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र में पूरी तरह से खत्म हो गई है. स्वाभाविक रूप से राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं के चेहरों पर निराशा दिखाई दे रही है. जैसा कि मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि हमें ईवीएम नहीं चाहिए. खरगे और राहुल गांधी से मेरा कहना है कि आप न्यायपालिका, चुनाव आयोग या यहां तक कि सीबीआई भी नहीं चाहते हैं. आपके अनुसार न्यायपालिका काम नहीं कर रही है और आप सरकार भी नहीं चाहते हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने तंज कसते हुए कहा कि उनके पास ईवीएम पर सवाल उठाने के लिए ऊर्जा है और हम विकास के लिए काम करते हैं. ऐसा विकास, जिसके लिए अतुलनीय परिश्रम की आवश्यकता होती है. इसी के कारण भाजपा जीत रही है. बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी, पीएम मोदी के घर में एक ईवीएम मशीन है. हां, हम (बीजेपी) ईवीएम के कारण जीत रहे हैं. ‘ई- एनर्जी वी- विकास एम- मेहनत’ .पीएम मोदी एक मशीन की तरह काम करते हैं. जबकि वे (कांग्रेस) ‘आर-राहुल के बी- बेकर एम- मैनेजमेंट’ के कारण हार रहे हैं.” बीजेपी नेता ने कहा कि समस्या मशीन की नहीं, नेतृत्व की है. हम ठीक हैं लेकिन राहुल ठीक नहीं हैं. इसे बदलने की जरूरत है.
#WATCH | Delhi: BJP MP Sambit Patra says, "…Mallikarjun Kharge ji there is an EVM machine in the home of PM Modi. Yes, we (BJP) are winning because of EVM. 'E- Energy V- Vikas M- Mehnat'… PM Modi works like a machine… Whereas they (Congress) are losing because of RBM. 'R-… pic.twitter.com/lhfSf1GRzD
— ANI (@ANI) November 27, 2024
कांग्रेस एससी-एसटी समुदाय का अपमान करती है- पात्रा
बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा, ”कल (26 नवंबर) संविधान दिवस था और संविधान दिवस के मौके पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें ईवीएम हटाकर बैलेट पेपर वापस लाना है. मल्लिकार्जुन खड़गे जी, आप ईवीएम हटाएं या नहीं लेकिन जनता ने कांग्रेस को लगभग हर राज्य के चुनाव में किनारे कर दिया है, वहीं महाराष्ट्र में महायुति को भारी जीत मिली है दूसरी ओर, कांग्रेस का सफाया हो गया है. मुझे बहुत आश्चर्य हुआ कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी जैसे वरिष्ठ नेता ने कल कहा कि ईवीएम के कारण एससी-एसटी-ओबीसी और गरीबों के वोट बर्बाद हो रहे हैं और कांग्रेस पार्टी के लोग सोचते हैं कि एससी-एसटी-ओबीसी समुदाय इतना अशिक्षित है कि उन्हें नहीं पता कि ईवीएम में वोट कैसे देना है? कांग्रेस की ऐसी सोच एससी-एसटी-ओबीसी समुदाय का अपमान है.”
#WATCH | Delhi: BJP MP Sambit Patra says, "Yesterday (26 November) was Constitution Day and on the occasion of Constitution Day, Mallikarjun Kharge said we have to remove EVMs and bring back ballot papers. Mallikarjun Kharge ji, whether you remove EVMs or not, but the public has… pic.twitter.com/fBdEiwKUSM
— ANI (@ANI) November 27, 2024
ये भी पढ़ें- Gujarat: हड़प्पाकालीन लोथल में मिट्टी धंसने से ASI की दो महिला अधिकारी दबी, एक की मौत
ये भी पढ़ें- Rajasthan: अजमेर दरगाह शरीफ का हो सकता है सर्वे, अदालत ने स्वीकार की हिन्दू पक्ष की याचिका
कमेंट