आम आदमी पार्टी से बीजेपी में गए कैलाश गहलोत ने दिल्ली विधानसभा की सदस्यता से बुधवार को इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को भेजा है. उन्होंने हाल ही में आम आदमी पार्टी (आआपा) और दिल्ली सरकार का मंत्री पद भी छोड़ा था, जिसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. बता दें कैलाश गहलोत नजफगढ़ क्षेत्र से विधायक थे.
उल्लेखनीय है कि कैलाश गहलोत ने केजरीवाल पर शीशमहल प्रकरण और दिल्ली वालों से किए वादे पूरा नहीं करने का आरोप लगाकर पार्टी से 17 नवंबर को इस्तीफा दिया था. इसके दूसरे दिन वह भाजपा में शामिल हो गए थे. भाजपा ने 23 नवंबर को उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव समन्वय समिति का सदस्य नियुक्त किया था. कैलाश गहलोत के आआपा छोड़ने के बाद आआपा ने रघुविंदर शौकीन को दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया, जो नांगलोई जाट विधानसभा सीट से विधायक हैं.
बता दें कैलाश गहलोत से पहले दिल्ली सरकार के दो और मंत्रियों ने इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी को छोड़ दिया था. जिनमें राजकुमार आनंद और राजेंद्रपाल गौतम का नाम शामिल है. राजकुमार आनंद ने पहले बसपा और फिर बीजेपी का दामन का थाम लिया तो राजेंद्र पाल गौतम ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली.
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा स्थिति
दिल्ली विधानसभा में अभी 65 विधायक है. जिनमें 58 विधायक सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के हैं तो वहीं 7 विधायक बीजेपी के हैं. 5 सीटें अभी खाली है. जो सीट खाली हैं उनके बारे में जान लेते हैं.
बदरपुर- इस सीट से रामवीर सिंह बिधूड़ी विधायक थे लेकिन अब वो दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए है. जिसके बाद यह सीट खाली हो गई है.
पटेल नगर- इस सीट से पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद विधायक थे. लेकिन उन्होंने 10 अप्रैल 2024 को पद से इस्तीफा दे दिया था.
छत्तरपुर- इस क्षेत्र से करतार सिंह तंवर ने आप छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली. विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने दल-बदल कानून के तहत उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त कर दी. अभी यह सीट खाली हो गई है.
सीमापुरी- यमुनापार की इस सीट से राजेंद्र पाल गौतम विधायक थे लेकिन उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली और विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
नजफगढ़- विधायक कैलाश गहलोत ने आज ही अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. अब यह सीट भी खाली हो गई है.
ये भी पढ़ें- बाल विवाह के खिलाफ केंद्र सरकार ने शुरू की मुहिम, ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान की हुई शुरुआत
ये भी पढ़ें- इस सत्र में नहीं पास हो पाएगा वक्फ बिल! जेपीसी का बढ़ेगा कार्यकाल, कल सदन में पेश हो सकता है प्रस्ताव
कमेंट