निवाड़ी/भोपाल: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू जागरूकता पदयात्रा सातवें दिन बुधवार को देश शाम निवाड़ी पहुंची. यहां रात्रि विश्राव होगा और इसके बाद यात्रा गुरुवार सुबह फिर ओरछा के लिए रवाना होगी. सातवें दिन बुधवार को पदयात्रा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री 17 किलोमीटर चले. सुबह उन्होंने सड़क पर बैठकर नाश्ता किया. यात्रा उत्तर प्रदेश के सकरार में लंच किया. दोपहर में यात्रा में भोजपुर एक्टर और भाजपा नेता मनोज तिवारी भी शामिल हुए.
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बुधवार को यात्रा के दौरान नारा दिया कि जात-पात की करो विदाई, हिंदू-हिंदू भाई-भाई. उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार को लेकर हिंदुओं को संगठित रहने की सलाह दी. साथ ही सामाजिक कुरीतियों को त्यागने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हिंदू कम हो रहा है. हिंदू जातियों में बंट गया है. बांग्लादेश के हिंदुओं पर अत्याचार हुआ, सबने देखा. अब हम चुप नहीं बैठेंगे. सब हिंदू एक होकर बताएंगे.
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य राजनीतिक नहीं है. उन्होंने कहा कि गांव में जो छूआछूत और जात पात का रोग है, उसे ही दूर करने के लिए सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि क्या तुम भी भारत को बांग्लादेश बनाना चाहते हो, क्या तुम चाहते हो तुम्हारी बहन बेटी लव जिहाद में पड़े, तुम्हारी जमीन पर दूसरा कब्जा करे? इनसे बचने के लिए सड़कों पर उतरना होगा. सभी को संगठित होना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि मंदिरों में लिखा हो कि जूते-चप्पल उतारकर आएं, लेकिन अब यह भी लिखा जाए कि जात-पात छोड़कर आएं. उन्होंने यह भी जोड़ा, हर व्यक्ति के मन से यह सोच मिटनी चाहिए कि कोई बड़ा है या छोटा. हम सब राम के हैं और राम हम सबके हैं. 9 दिन की यात्रा का विराम दो दिन बाद हो जाएगा, लेकिन जीवन का विराम भी एक दिन जरूर आएगा.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सरकार और राजनीति ने समाज को दलित बना दिया है. जब किसी दलित की बारात को घोड़ी से उतारा जाता है, तो यह हिंदू समाज के लिए शर्म की बात है. ऐसे समय में जात-पात और छूआछूत जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए एकजुट होना होगा. उन्होंने शबरी और राम के उदाहरण देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हम शबरी में दीनता और राम में प्रबुद्धता देखें. समाज को समानता और सम्मान के साथ आगे बढ़ना होगा.
उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा हिंदू समाज के भीतर एकता और जागरूकता लाने का माध्यम है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह यात्रा केवल बुंदेलखंड तक सीमित नहीं रहेगी. अगर आवश्यकता पड़ी, तो यह यात्रा बांग्लादेश तक जाएगी. हमारा उद्देश्य हर व्यक्ति को यह समझाना है कि हम सब राम के हैं और राम हमारे हैं.
बागेश्वर धाम से 21 नवंबर को शुरू हुई इस पदयात्रा का समापन 29 नवंबर को ओरछा में होगा. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि हनुमान जी श्री राम के उपासक हैं और बागेश्वर धाम के हनुमान जी ओरछा के रामराजा से मिलने जा रहे हैं. समापन से पहले एक किलोमीटर की यात्रा के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ और ध्वजारोहण किया जाएगा.
यात्रा में हर आयु वर्ग के लोग उत्साह से भाग ले रहे हैं. श्रद्धालु इसे सामाजिक और आध्यात्मिक जागरूकता का सबसे बड़ा अभियान मान रहे हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हिंदुओं को बचाना है तो सड़कों पर आना ही पड़ेगा. जात-पात, छुआछूत, और महिलाओं के सम्मान जैसे मुद्दों पर आत्ममंथन करना आवश्यक है.
ब्रिज चढ़ाते समय पदयात्रा में डीजे पलटा, पांच घायलपंडित धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दौरान निवाड़ी में तिगेला कृषि उपज मंडी के पास बुधवार शाम 7 बजे डीजे पलट गया. हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां इनका इलाज जारी है. सभी घायल निवाड़ी नगर के ही रहवासी बताए जा रहे हैं. डीजे वाहन भी निवाड़ी का है. घटना की जानकारी मिलते ही बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के सहयोगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. उन्होंने घायलों का हालचाल पूछा और डॉक्टरों से उनके इलाज की जानकारी ली.
सहयोगी का कहना है कि सर्विस रोड से डीजे ब्रिज पर चढ़ाया जा रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया. इस पर जो 4-5 लोग थे, वह गिर गए. इनको पत्थर लगने के कारण हल्की चोटें आईं हैं. कोई ज्यादा गंभीर नहीं है. ना ही किसी को गंभीर चोट लगी है. बालाजी की कृपा से सब बच गए हैं. गुरूदेव को जैसे ही पता चला तो उन्होंने मुझे यहां पर भेजा है. घायलों को देखने के लिए. बालाजी का साथ है. किसी को कुछ नहीं होगा.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- दिल्ली की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, आयुष्मान भारत योजना लागू करने पर सुनवाई कल
ये भी पढ़ें- पुरुष जूनियर एशिया कप 2024: पहले मैच में भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने थाईलैंड को 11-0 से हराया
कमेंट