महाराष्ट्र में महायुती के महाविजय के बाद अब मुख्यमंत्री के नाम पर लगातार मंथन हो रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह को महाराष्ट्र का केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि आज सीएम के नाम पर फाइनल मुहर लग सकती है. बता दें आज शाम शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे आज करीब 4 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. वहीं देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार भी दिल्ली आ रहे हैं. महायुती के तीनों नेताओं की बैठक अमित शाह के यहां शाम 5.30 के आसपास होगी. इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा के लिए अमित शाह और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े के बीच एक अहम बैठक हुई.
शिंदे के बयान के बाद बीजेपी का सीएम बनना तय
27 नवंबर को एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने आपको सीएम की रेस से बाहर कर लिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह ने मेरा बहुत साथ दिया है. उनका जो फैसला होगा, वो हमें मंजूर होगा. बीजेपी जिसे भी मुख्यमंत्री बनाना चाहेगी. शिवसेना उसका समर्थन करेगी. शिंदे के इस बयान के बाद दिल्ली से लेकर मुंबई तक कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराष्ट्र का अगला सीएम बीजेपी का ही होगा. अब बीजेपी देवेंद्र फडणवीस को यह जिम्मेदारी सौंपती है या महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की तरह किसी नए चेहरों को मौका देती है यह देखने वाली बात होगी.
महाराष्ट्र चुनाव में महायुती को मिली थी प्रचंड जीत
महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को विधानसभा के चुनाव हुए थे और 23 नवंबर को मतगणना हुई. नतीजों में महायुती ने बाजी मार ली. इस चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, बीजेपी ने 132 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया. शिदें की शिवसेना ने 57 और अजीत पवार की एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं हैं. वहीं महाविकास अघाड़ी गठबंधन इस चुनाव में बुरी तरह से हार गया. उद्धव गुट को 20, कांग्रेस को 16 और शरद पवार की एनसीपी महज 10 सीटों पर सिमट गई.
ये भी पढ़ें- पहली बार चुनाव जीतने के बाद प्रियंका गांधी आज लेंगी सांसद पद की शपथ, फिर करेंगी वायनाड का दौरा
ये भी पढ़ें- राजधानी दिल्ली की हवा अभी भी ‘जहरीली’, औसत AQI 304 दर्ज
कमेंट