यूपी के संभल जिले में मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में योगी सरकार बेहद सख्त नजर आ रही है. शासन ने हिंसा के दौरान सार्वजनिक व निजी संपत्ति को हुए नुकसान का पूरा ब्यौरा तलब किया है. सीएम योगी ने खुद वरिष्ठ अधिकारियों को उपद्रवियों से सार्वजनिक व निजी संपत्ति को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने के कड़े निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने पुलिस पर फायरिंग करने वाले उपद्रवियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं. बता दें इन सभी अराजक तत्वों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानि रासूका के तहत कार्रवाई करने की तैयारी है.
हिंसा के पीछे सुनियोजित साजिश का बात आई सामने
बताया जा रहा है कि जांच में हिंसा के पीछे पूर्व नियोजित साजिश की गई. इस साजिश के तहत पुलिस कर्मियों को निशाना बनाया गया. इस हिंसा में जिन राजनेताओं का नाम सामने आ रहा है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही गई है. शासन ने सभी संवेदनशील जिलों में पुलिस को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए हैं. छोटी घटना को भी गंभीरता से लेने के लिए कहा गया है. इंटनेट मीडिया पर भी नजर बनाए रखने के लिए कहा है.
पुलिस लगातार आरोपियों को कर रही गिरफ्तार
संभल में शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी. जिसके बाद उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव व फायरिंग कर दी. इतना ही नहीं इन अराजक तत्वों ने कई निजी चार व दोपहिया वाहनों में आग लगाने के साथ-साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों में भी आग लगा दी थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभी तक 28 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. इसके लिए सर्विलांस की मदद ली जा रही है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में CM के नाम आज लग सकती है मुहर, शाम को महायुती के नेताओं की अमित शाह संग मीटिंग
ये भी पढ़ें- पहली बार चुनाव जीतने के बाद प्रियंका गांधी आज लेंगी सांसद पद की शपथ, फिर करेंगी वायनाड का दौरा
कमेंट