राजधानी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी की टीम पर हमला हुआ है. ईडी के अधिकारी बिजवासन इलाके में साइबर फ्रॉड से संबंधित मामले में रेड करने पहुंचे थे. इसी दौरान आरोपियों ने ईडी अधिकारियों पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि इस हमले में ED के असिस्टेंट डायरेक्टर घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. वहीं, हमले के दौरान एक आरोपी फरार हो गया.
ईडी सूत्रों के अनुसार, PPPYL साइबर एप फ्रॉड केस की जांच करने ईडी की टीम अशोक शर्मा और उसके भाई के ठिकाने पर छापेमारी करने गई थी. इस दौरान अशोक शर्मा और उसके भाई ने टीम के सदस्यों पर हमला कर दिया. इस हमले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई है. दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और एक एफआईदर्ज दर्ज की गई है. और फरार आरोपी की तलाश करना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- संभल हिंसा में शामिल उपद्रवियों की अब खैर नहीं, CM योगी सख्त… पुलिस पर गोली चलाने वालों पर लगेगा NSA
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान- इमरान खान की पार्टी PTI के तेवर गरम, हुकूमत के विरोध में धरना जारी रखने का ऐलान
कमेंट