पड़ोसी देश बांग्लादेश में जबसे तख्तापलट हुआ है उसके बाद से हिन्दुओं पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मुस्लिम कट्टरपंथी लगातार हिन्दू के पूजास्थलों को निशाना बना रहे हैं. मोहम्मद युनूस के नेतृत्व वाली अंतिम सरकार हिन्दुओं और मंदिरों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है. पहले इस्कॉन के भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद से चरमपंथी लगातार हिन्दू मंदिरों को निशाना बना रहे हैं. हाल की घटना चिटगांव के फिरंगीबाजार की है. यहां मुस्लिम कट्टपंथियों की भीड़ ने लोकनाथ मंदिर पर हमला कर दिया.
इस्कॉन के प्रवक्ता ने इस घटना का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि चरमपंथियों की भीड़ सड़क पर है. उनके हाथों में लाठी, डंडे और तलवार है. यह सभी कट्टरपंथी चिल्लाते हुए मंदिर पर पत्थरबाजी कर रहे हैं. बांग्लादेश में लगातार हिन्दू को निशाना बनाए जाने पर इस्कॉन के प्रवक्ता ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत विश्व के दिग्गज नेताओं से इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है.
बता दें मुस्लिम कट्टपंथियों लगातार हिन्दू मंदिरों को निशाना बना रहे हैं. 22 नवंबर को बांग्लादेश के उत्तर मगुरा में एक मुस्लिम कट्टरपंथी ने प्रसिद्ध काली मंदिर पर हमला कर दिया और मूर्तियों को तोड़ दिया. 11 नवंबर को भी राजाबारी जिले के बलियाकांडी के अंतर्गत आने वाले चामाता गांव में हुमांयू नामक युवक ने मंदिर में घुसकर मूर्तियों में तोड़फोड़ की थी.
काली मंदिर से मुकुट चोरी कर लिया
10 अक्तूबर 2024 को सतखिरा के श्यामनगर स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर से स्वर्ण मुकुट को एक कट्टरपंथी ने चोरी कर लिया था. बता दें ये मुकुट पीएम मोदी ने साल 2021 में मां काली को समर्पित किया था. इसी तरह अगस्त में चपैनवाबगंज जिले के शिबताला करमाकर स्थित हिन्दू मंदिर में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने तोड़फोड़ और श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की थी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के बिजवासन में ED की टीम पर हमला, साइबर फ्रॉड मामले में छापेमारी करने गए थे अधिकारी
कमेंट