यूपी के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद अब पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. हिंसा में नुकसान की भरपाई करने और उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पुलिस ने 250 उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए है. पुलिस इनके पोस्टर सोशल मीडिया पर तो प्रसारित कर ही रही है साथ ही संभल के सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करने की योजना है. वहीं पुलिस ने इन आरोपित की पहचान बताने वालों को इनाम देने की घोषणा की है और उनका नाम गोपनीय रखने का वादा भी किया है.
पुलिस ने अभी तक 28 लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी को पकड़ने के लिए एक दर्जन से ज्यादा टीमें गठित की गई है. जो दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड भेजी गई है.
संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि हिंसा में शामिल उपद्रवियों पर बलवा समेत अन्य धाराएं लगाने के साथ ही एनएसए कार्रवाई की जाएगी. जो लोग भी पत्थरबाजी, आगजनी करने और फायरिंग करने में शामिल थे उनमें से अधिकांश ड्रोन कैमरों और दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए थे. जिनकी फुटेज निकाली जा चुकी हैं और उनके पोस्टर भी तेयार कराए गए हैं.
ये भी पढ़ें- मानव तस्करी के खिलाफ NIA का एक्शन, 6 राज्यों में 22 जगह छापेमारी, तस्करी गैंग की कमर तोड़ना मकसद
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में फिर एक बार मुस्लिम कट्टरपंथियों ने हिन्दू मंदिर पर किया हमला, तोड़ी मूर्तियांॉ
कमेंट