नई दिल्ली: अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती को लेकर बनी अनिश्चितता और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ को लेकर दिए गए बयान के कारण दुनिया भर के अलग-अलग स्टॉक मार्केट की तरह ही घरेलू शेयर बाजार भी आज एक बार फिर बड़ी गिरावट का शिकार हो गया. आज के कारोबार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई थी. शुरुआती कारोबार में मामूली उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार ने लिवाली के सपोर्ट से तेजी दिखाने की कोशिश भी की, लेकिन ये कोशिश अधिक सफल नहीं हो सकी. पहले घंटे के कारोबार के बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से शेयर बाजार लगातार गिरता चला गया. पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.48 प्रतिशत और निफ्टी 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए.
आज दिनभर के कारोबार के दौरान ऑटोमोबाइल, आईटी, बैंकिंग, एफएमसीजी और एनर्जी सेक्टर में बिकवाली का दबाव बना रहा. दूसरी ओर, ऑयल एंड गैस और मीडिया सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती रही. ब्रॉडर मार्केट में भी आज मिला-जुला कारोबार होता रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ. दूसरी ओर, स्मॉल कैप इंडेक्स ने 0.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया.
आज शेयर बाजार में आई गिरावट के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 443.40 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया. जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 444.48 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.08 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया.
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,046 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,212 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,726 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 108 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए. एनएसई में आज 2,474 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें से 1,331 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,143 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ 1 शेयर बढ़त के साथ और 29 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 4 शेयर हरे निशान में और 46 शेयर लाल निशान में बंद हुए.
बीएसई का सेंसेक्स आज 47.56 अंक की मामूली मजबूती के साथ 80,281.64 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होने के बाद उतार-चढ़ाव के बीच खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 213.32 अंक की बढ़त के साथ 80,447.40 अंक के स्तर तक पहुंचने में सफल रहा. हालांकि ये तेजी अधिक देर तक नहीं टिकी। सुबह 10:30 बजे के बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक लगातार गिरता चला गया. लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 1,528.48 अंक टूट कर 1,315.16 अंक की कमजोरी के साथ 78,918.92 अंक तक गिर गया. हालांकि आखिरी वक्त में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण हुई खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक निचले स्तर से करीब 125 अंक की रिकवरी करके 1,190.34 अंक की कमजोरी के साथ 79,043.74 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने 0.75 अंक की सांकेतिक कमजोरी के साथ 24,274.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 70.85 अंक की तेजी के साथ 24,345.75 अंक तक पहुंचने में सफल रहा. इसके बाद बाजार में जोरदार बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 472.40 अंक लुढ़क कर 401.55 अंक की गिरावट के साथ 23,873.35 अंक के स्तर तक पहुंच गया. हालांकि कारोबार के आखिरी 15 मिनट में हुई खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी निचले स्तर से 40 अंक से अधिक की रिकवरी करके 360.75 अंक की कमजोरी के साथ 23,914.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी इंटरप्राइजेज 1.64 प्रतिशत, श्रीराम फाइनेंस 0.82 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 0.57 प्रतिशत और सिप्ला 0.11 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 4 गेनर्स में शामिल हुए. दूसरी ओर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 5.10 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.53 प्रतिशत, इंफोसिस 3.53 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 3.36 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस 2.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- दिल्ली में ‘जापानी इंसेफेलाइटिस’ का मामला आया सामने, अलर्ट पर नगर निगम
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ
कमेंट