बरेली: इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने संभल में हुए दंगों को लेकर गुरूवार को प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि दंगे में मारे गए लोग शहीद हैं और वे कल उनके परिवारों से मिलेंगे. मौलाना ने यह भी आरोप लगाया कि संभल में मुसलमानों को प्रताड़ित किया जा रहा है और अब जुम्मे की नमाज पर पाबंदी भी लगाई जा रही है, जो मुसलमानों के लिए बर्दाश्त के बाहर है.
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि संभल का बलवा सरकार और पुलिस की सोची-समझी साजिश का नतीजा है. पुलिस ने गोली मारकर पांच मुसलमानों को हत्या की है. मुसलमानों का सब्र भी एक सीमा तक होता है, सरकार को मुसलमानों को ज्यादा परेशान नहीं करना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि वे किसी भी हाल में कल शहीद हुए लोगों के परिवार से मिलने जाएंगे और उनकी मदद करेंगे. साथ ही, मौलाना ने नितिन अग्रवाल द्वारा तुर्क और पठान के वर्चस्व की बात को खारिज करते हुए कहा, “मैं खुद पठान हूं और तुर्कों से हमारे अच्छे संबंध हैं.”
मौलाना ने सरकार को चेतावनी दी कि मुसलमानों को परेशान करने की इंतिहा हो चुकी है, और अब उन्हें अपने अधिकारों के लिए लड़ने का समय आ गया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- समान अवसर के साथ आगे बढ़ें देशवासी, तभी भारत बनेगा दुनिया का अग्रणी राष्ट्र: गृहमंत्री अमित शाह
ये भी पढ़ें- 2 दिसंबर तक जारी रहेंगे GRAP-4 के प्रतिबंध, दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
कमेंट