महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के 5 दिन बाद भी सीएम को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है. महायुती के तीनों नेताओं (एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार) ने राजधानी दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. यह बैठक करीब 3 घंटे तक चली. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और एनसीपी सांसद सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद रहे. बैठक में नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा हुई.
Mahayuti leaders meet Amit Shah, JP Nadda ahead of government formation in Maharashtra
Read @ANI Story | https://t.co/SAxGYleCsI#Mahayuti #AmitShah #JPNadda #Maharashtra pic.twitter.com/gbryXJnQVe
— ANI Digital (@ani_digital) November 28, 2024
सूत्रों की मानें तो अमित शाह ने एकनाथ शिंदे, अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस के अलग-अलग बात की है. शाह ने महायुती के तीनों नेताओं से पोर्टफोलियो को लेकर भी मंथन किया. जानकारी सामने आ रही है कि बीजेपी 20 के आसपास मंत्रालय अपने पास रख सकती है. शिंदे की शिवसेना को अजीत पवार से ज्यादा मंत्रालय मिलन की उम्मीद है.
शाह के साथ मीटिंग के बाद भी सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार है. देर रात मीटिंग के बाद एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार तीनों मुंबई लौट गए. खबर है कि आज फोन पर ही दूसरे दौर की बात हो सकती है. वहीं जानकारी यह भी सामने आ रही है कि 2 दिसंबर या 5 दिसंबर को शपथग्रहण हो सकता है.
शाह के साथ बैठक को लेकर एकनाथ शिंदे का कहना है कि मीटिंग बहुत अच्छी और साकारात्मक रही. शिंदे ने बताया कि दूसरी बैठक मुंबई में होगी जिसमें सीएम के नाम पर फैसला किया जाएगा.
Eknath Shinde calls first meeting with Amit Shah, Nadda 'positive'; CM decision to be made in Mumbai
Read @ANI Story | https://t.co/JB7Pbslh6G#EknathShinde #AmitShah #MaharashtraCM pic.twitter.com/ESheMmql8D
— ANI Digital (@ani_digital) November 28, 2024
चुनाव में महायुती को मिली थी जीत
महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को विधानसभा के चुनाव हुए थे और 23 नवंबर को मतगणना हुई. नतीजों में महायुती ने बाजी मार ली. इस चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, बीजेपी ने 132 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया. शिदें की शिवसेना ने 57 और अजीत पवार की एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं हैं. वहीं महाविकास अघाड़ी गठबंधन इस चुनाव में बुरी तरह से हार गया. उद्धव गुट को 20, कांग्रेस को 16 और शरद पवार की एनसीपी महज 10 सीटों पर सिमट गई.
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के उपयोग पर प्रतिबंध, कानून पारित
कमेंट