राजधानी दिल्ली की आबोहवा अभी भी ठीक नहीं है. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. भले ही स्कूल खोल दिए गए हैं लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेप-4 के प्रतिबंधों को जारी रखने का निर्णय बताता है कि राजधानी अभी सांस लेने लायक नहीं है. लोगों की सेहत पर भी प्रदूषण की वजह से प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहे हैं. आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है.
CPCB के मुताबिक, आज सुबह 6 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 332 है, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं कुछ इलाकों का AQI 400 के ऊपर है. दिल्ली के आनंद विहार में 393, बवाना में 434, द्वारका सेक्टर 8 में 377, जहांगीरपुरी में 384, मुंडका में 396, नरेला में 383, पंजाबी बाग में 370, रोहिणी में 381, शादीपुर में 398, विवेक विहार में 395 एक्यूआई दर्ज किया गया है.
#WATCH | Delhi: A layer of haze shrouds the national capital as the air quality remains in the 'Very Poor' category, in several areas in Delhi, as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
(Visuals from India Gate) pic.twitter.com/BZpvk3E5a8
— ANI (@ANI) November 29, 2024
दिव्यांगजनों को ग्रेप की पाबंदियों से छूट
राजधानी में प्रदूषण को लेकर और ग्रेप की समीक्षा के लिए सीएक्यूएम ने बैठक की थी. इस बैठक में ग्रेप-4 और ग्रेप-3 के प्रतिबंधों से दिव्यांग जनों को राहत दी गई है. अब वे बीएस तीन पेट्रोल और बीएस चार डीजल की गाड़ियों से एनसीआर में कहीं भी आ-जा सकते हैं.बता दें दिव्यांगों को आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए जीटीबी अस्पताल के प्रोफेसर डा. सतेंद्र सिंह ने यह प्रयास किया था. उन्होंने ग्रेप के प्रतिंबधों को लेकर दिव्यांग जनों को आवागमन में आ रही व्यवहारिक परेशानियों को सामने रखा था. उन्होंने सार्वजनिक परिवहन की अनुपलब्धता, मेट्रो स्टेशनों पर सुगम्य फुटपाथों की कमी और राइड-हेलिंग सेवाओं द्वारा यात्राओं को बार-बार रद्द करने के कारण दिव्यांग लोगों को हो रही कठिनाईयों से सीएएक्यूएम को अवगत कराया था.
सीएक्यूएम ने बैठक में निर्माण और विध्वंस स्थलों पर वायु प्रदूषण के नियंत्रण के लिए जारी आदेशों की निगरानी और प्रवर्तन को मजबूत करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए.
ये भी पढ़ें- जुमे की नमाज से पहले छावनी में तब्दील संभल, भारी पुलिस बल तैनात… ड्रोन, CCTV से हो रही निगरानी
ये भी पढ़ें- अमित शाह के साथ तीन घंटे चली महायुती नेताओं की मीटिंग, CM को लेकर अभी भी सस्पेंस
कमेंट