बांग्लादेश में लगातार अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय और उनके पूजा स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है. बांग्लादेश में यह सब कट्टरपंथी सरकार के संरक्षण में हो रहा है. दिन-प्रतिदिन हिन्दूओं के मंदिरों पर हमला करने की खबरे सामने आ रही है. ताजा मामला छत्रग्राम जिले का है. यहां स्थित बसुदेव मुकुंठा धाम मंदिर पर 50 से ज्यादा मुस्लिम कट्टपंथियों ने हमला कर दिया है. बता दें यह मंदिर इस्कॉन द्वारा ही संचालित होता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिन्दू वॉयस हैंडल ने इस संबंध में पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में बताया गया है. मंदिर पर हमला रात 11 से 12 बजे के बीच हुआ. इस्लॉमिक कट्टपंथियों के हमले को देखकर स्थानीय हिन्दू एकजुट होकर लाठी-डंडों से के साथ मंदिर की ओर दौडे. तो उन्हें आता देख वह कट्टपंथी वहा से भाग गए.
बता दें कल ही चिटगांव के फिरंगीबाजार स्थित लोकनाथ मंदिर पर भी इन मुस्लिम कट्टपंथियों ने हमला किया था और खुलेआम बिना किसी डर के सड़कों पर लाठी, डंडे और तलवार लहराते और पत्थरबाजी करते नजर आए थे. वहीं हिन्दूओं पर अत्याचारों का विरोध कर रहे इस्कॉम के धर्माचार्य चिन्मय कृष्ण प्रभु को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी का भारत में बड़े स्तर पर विरोध हो रहा है.
ये भी पढ़ें- संभल हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन, दो महीने में शासन को सौंपनी होगी रिपोर्ट
ये भी पढ़ें- दिल्ली में चुनाव से पहले चली तबादला एक्सप्रेस,19 DANICS अधिकारियों के ट्रांसफर को LG की मंजूरी
कमेंट