नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक ओडिशा में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि 29 नवंबर से 1 दिसंबर भुवनेश्वर स्थित राज्य कन्वेंशन सेंटर, लोक सेवा भवन में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण घटकों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जिसमें आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, तटीय सुरक्षा, नए आपराधिक कानून, नारकोटिक्स आदि शामिल हैं. सम्मेलन के दौरान विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान किया जाएगा.
Over the next two days, will be in Bhubaneswar for the DGP/IGP conference.
Senior police officers from all over India will take part in this conference. There will be extensive deliberations on enhancing India’s internal security apparatus. Different aspects relating to…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 29, 2024
इस सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, राज्य मंत्री (गृह मामले), राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुखों सहित अन्य लोग भाग लेंगे.
यह सम्मेलन देश के वरिष्ठ पुलिस पेशेवरों और सुरक्षा प्रशासकों को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विविध मुद्दों पर स्वतंत्र रूप से चर्चा और बहस करने के लिए एक संवादात्मक मंच प्रदान करेगा, साथ ही भारत में पुलिस के सामने आने वाली विभिन्न परिचालन, अवसंरचना और कल्याण संबंधी समस्याओं पर भी चर्चा होगी. इसके विचार-विमर्श में आंतरिक सुरक्षा खतरों के अलावा अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था प्रबंधन से संबंधित चुनौतियों से निपटने में पेशेवर प्रथाओं और प्रक्रियाओं का निर्माण और साझाकरण शामिल होगा.
पीएमओ की तरफ से बताया गया है कि प्रधानमंत्री न केवल सभी योगदानों को ध्यान से सुनते हैं, बल्कि खुले और अनौपचारिक चर्चा के माहौल को बढ़ावा देते हैं, जिससे नए विचारों का उदय होता है. इस वर्ष सम्मेलन में कुछ अनूठी विशेषताएं भी जोड़ी गई हैं. योग सत्र, व्यावसायिक सत्र, ब्रेक-आउट सत्र और विषयगत भोजन तालिकाओं से शुरू होने वाले पूरे दिन का प्रभावी ढंग से उपयोग किया जा रहा है. इससे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को देश को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण पुलिसिंग और आंतरिक सुरक्षा मामलों पर अपने दृष्टिकोण और सुझाव प्रधानमंत्री के सामने प्रस्तुत करने का एक मूल्यवान अवसर भी मिलेगा.
प्रधानमंत्री ने 2014 से पूरे देश में वार्षिक डीजीपी आईजीएसपी सम्मेलन आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया. यह सम्मेलन गुवाहाटी (असम), कच्छ के रण (गुजरात), हैदराबाद (तेलंगाना), टेकनपुर (ग्वालियर, मध्य प्रदेश), स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (केवड़िया, गुजरात), पुणे (महाराष्ट्र), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), नई दिल्ली और जयपुर (राजस्थान) में आयोजित किया गया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Bangladesh: मुस्लिम कट्टपंथियों ने छत्रग्राम स्थित इस्कॉन मंदिर पर किया हमला, हिन्दुओं के विरोध के बाद भागे
ये भी पढ़ें- संभल हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन, दो महीने में शासन को सौंपनी होगी रिपोर्ट
कमेंट