मुंबई: महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई अतिविशिष्ठ लोगों को न्योता भेजने की भी तैयारी की जा रही है.
दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ गुरुवार को देर रात हुई बैठक के बाद मुंबई लौटे देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को मुंबई के सभी मैदानों की लिस्ट मुंबई नगर निगम से मंगवाई थी. इन मैदानों में 5 दिसंबर को शाम को सिर्फ आजाद मैदान ही खाली है. इसी वजह से देवेंद्र फडणवीस ने इसी मैदान को शपथग्रहण के लिए चुना है. सूत्रों के अनुसार मुंबई में आज भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होनी थी, जिसे फिलहाल रद्द कर दिया गया है. अब यह बैठक एक दिसंबर को मुंबई में होगी. इस बैठक में भाजपा के दो केंद्रीय नेता पर्यवेक्षक के तौर पर उपस्थित रहेंगे. इस बैठक में ही भाजपा विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जिसे 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी.
विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन ने कुल 288 सीटों में से 230 सीटों पर चुनाव जीता है. इनमें भाजपा 132 , शिंदे समूह की शिवसेना 57 और राकांपा एपी 41 सीटों पर चुनाव जीतने में सफल रही है. इसके साथ ही 5 निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को समर्थन दिया है. राज्य में भाजपा का मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री के फार्मूले पर नई सरकार का खाका बनाया गया था, लेकिन एकनाथ शिंदे अभी तक उपमुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार नहीं है. जानकारी मिली है एकनाथ शिंदे शनिवार को फिर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने वाले हैं. इसी वजह से भाजपा ने विधायक दल की बैठक रविवार को आयोजित की है. उसी दिन भाजपा अपना विधायक दल का नेता चुनेगी. सूत्रों के अनुसार 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री के साथ कौन-कौन शपथ लेगा, उसकी भी तैयारी की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- अमेरिका से नहीं मिला कोई अनुरोध!, अडाणी के ‘अरेस्ट वारेंट’ से जुड़े सवाल पर विदेश मंत्रालय का बयान
ये भी पढ़ें- मंदिर के 100 मीटर के दायरे में अलगाववादियों की एंट्री पर रोक… कनाडाई कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला
कमेंट