चंडीगढ़ के एक रेस्टोरेंट में बम धमाका करने वाले गोल्डी बराड़ के दो गुर्गों की पुलिस और एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस हिरासत में उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
बता दें यह मुठभेड़ हरियाणा के हिसार में हुई. बताया जा रहा है कि यह हरियाणा पुलिस और एसटीएफ का ज्वाइंट ऑपरेशन था. पुलिस के अनुसार, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दोनों बदमाशों की पहचान अजीत और विनय के तौर पर हुई है. दोनों हिसार के ही रहने वाले हैं और यह दोनों गोल्डी बराड़ के लिए काम करते थे. गोल्डी बराड़ ने ही इन दोनों से चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में मौजूद एक रेस्टोरेंट में दोनों को ब्लॉस्ट करवाया था. बताया जाता है कि यह रेस्टोरेंट मशहूर रैपर बादशाह का है. ब्लॉस्ट के बाद धमाके की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ली थी.
ये भी पढ़ें- ‘सत्ता को जन्मसिद्ध अधिकार मानने वाले देश के खिलाफ…’ ओडिशा की धरती से विपक्ष पर बरसे PM मोदी
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं, BJP ने शुरू की शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियां
कमेंट