सम्भल मे हिंसा के बाद जिंदगी पटरी पर लौटनी शुरू हो गई है. शुक्रवार को जामा मस्जिद के लाउडस्पीकर से शांति कायम करने की बार बार अपील की गयी. लाउडस्पीकर से कहा गया कि बाजारों में लोगों की आवश्कता की पूर्ति के लिए दुकानदार अपनी दुकानें खोलना शुरु करें. सामान्य माहौल बनाने के लिए दुकानें खोला जाये. मस्जिद से अपील के कुछ मिनटों के बाद ही समाजवादी पार्टी ने सम्भल की राजनीति गरमाने के लिए लखनऊ से एक प्रतिनिधिमंडल को वहां भेजने की घोषणा कर दी.
समाजवादी पार्टी ने सम्भल जाने के लिए दोनों सदनों के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद और लाल बिहारी, पांच सांसदों, चार विधायकों सहित पन्द्रह नेताओं की सूची जारी की. इस सूची में सम्भल के सांसद जिया उर रहमान बर्क का भी नाम शामिल है, जिनका नाम सम्भल में हुई हिंसा के बाद एफआईआर में दर्ज है. पूरे मामले में सांसद जिया उर रहमान को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव वहां मस्जिद तक पहुंचना चाहते थे, जब उन्हें पुलिस अधिकारियों ने रोक दिया था.
सपा नेताओं के सम्भल जाने की जानकारी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी गई है. इसमें कहा गया है कि अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का प्रतिनिधिमंडल 30 नवंबर को सम्भल जाएगा और लोगों से हिंसा की जानकारी लेकर रिपोर्ट सपा अध्यक्ष को सौंपेगा.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 29, 2024
मस्जिद में सर्वे के बाद भड़की थी हिंसा
दरअसल, संभल की जामा मस्जिद को लकेर हिंदू पक्ष का दावा है कि यहां हरिहर मंदिर था. हिंदू पक्ष ने कोर्ट में याचिका लगाई और कोर्ट ने मस्जिद के सर्वे का आदेश दे दिया. रविवार सुबह मस्जिद का सर्वे शुरू हुआ और 2 घंटों में सर्वे पूरा कर लिया गया. तभी मस्जिद के बाहर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और इन लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. उपद्रवियों ने फायरिंग भी की और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों में आगजनी की. पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया. यूपी पुलिस इन उपद्रवियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की तैयारी में है. खबर है इन उपद्रवियों पर एनएसए लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Chandigarh Restaurant Blast Case: गोल्डी बराड़ के गुर्गों की पुलिस के साथ मुठभेड़, दोनों गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- ‘सत्ता को जन्मसिद्ध अधिकार मानने वाले देश के खिलाफ…’ ओडिशा की धरती से विपक्ष पर बरसे PM मोदी
कमेंट