चंडीगढ़: पंजाब पुलिस की हिरासत से शुक्रवार देररात रिहा होते ही किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बार्डर पर पहुंच गए. वह आज सुबह खनौरी बार्डर पर आमरण अनशन पर बैठ गए. उनके पहुंचते ही किसानों ने दोबारा धरना शुरू कर दिया.
किसान नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार के पास बातचीत के लिए पांच दिन का समय है. छह दिसंबर को तय कार्यक्रम के अनुसार किसान दिल्ली कूच करेंगे. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर पहुंच गए हैं. इसलिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के घेराव करने का फैसला टाल दिया गया.
डल्लेवाल ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें खनौरी से ले जाकर अस्पताल में दाखिल कराया गया. अस्पताल में फोन रखने की इजाजत नहीं दी गई. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर लिया.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – Cyclone Fengal: तमिलनाडु और पुदुचेरी में रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज और ऑफिस बंद
यह भी पढ़ें – Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, Adelaide Test से बाहर हुए Hazlewood
कमेंट