महाराष्ट्र में सरकार के गठन की तारीख 5 दिसंबर फाइनल हो गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे के CM पद से पीछे हटने के बाद का नाम CM की रेस में सबसे आगे है. सरकार बनाने के विषय में देवेंद्र फडण्वीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे की मुलाकात केंद्रीय मंत्री अमित शाह से हो चुकी है. जानकारी के अनुसार अमित शाह के साथ बैठक में यह साफ हो चुका है कि महायुति के तीनों दलों के बीच विभागों का बंटवारा होगा.
शिंदे ने भाजपा पर दिखाया भरोसा
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, भाजपा नेता देवेंद्र फडण्वीस, NCP प्रमुख अजित पवार और महायुति के अन्य नेलाओं ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. हालांकि एकनाथ शिंदे ने भाजपा नेतृत्व के फैसले पर भरोसा जताया है.भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस भी कह चुके कि महायुति गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है
कमेंट