नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी नेता गौरव भाटिया ने शनिवार का आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आआपा) के नेता खुद गैंगस्टर की मदद से धन उगाही में लगे हुए हैं.
भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता की. गौरव भाटिया ने कहा कि आआपा गुंडों की पार्टी बन गई है. गैंगस्टर आआपा के सबसे बड़े समर्थक हैं. ये लोग खुलेआम धन उगाही करते हैं और आआपा नेताओं के निर्देश पर आम आदमी को धमकाया जाता है.
भाटिया ने कहा, “कट्टर बेईमान और पापी आआपा अब कट्टर गुंडों की पार्टी बन गई है.”
उन्होंने कहा कि एक ऑडियो क्लिप सामने आया है, जिसमें आआपा विधायक नरेश बालियान एक गैंगस्टर से बातचीत कर रहे हैं। इसमें वह एक गैंगस्टर से एक बिल्डर से पैसे वसूलने के लिए कह रहे हैं.
सचदेवा ने आम आदमी पार्टी विधायकों के कदाचार की कानून प्रवर्तन एजेंसियों से तत्काल जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि दोषी पाए गए लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. आआपा के कार्यों ने दिल्ली को अपराधियों का गढ़ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
भाजपा की ओर से दो क्लिप जारी की गई हैं. एक में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान एक गैंगस्टर से बातचीत कर रहे हैं. गैंगस्टर पूछता है कि आआपा नेता ने उसके खिलाफ शिकायत क्यों दर्ज कराई है. बालियान ने जवाब दिया कि उसे गैंगस्टर और उसके गुंडों द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था. गैंगस्टर जवाब देता है कि वह बालियान की कुछ रिकॉर्डिंग वायरल कर देगा, जिसे सुनकर विधायक पलट जाता है. एक अन्य बातचीत में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान का एक करीबी सहयोगी एक गैंगस्टर से जमीन सौदे के बारे में बात कर रहा है और कई अन्य व्यापारियों को ब्लैकमेल कर रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की तारीख तय! कौन लेगा सीएम पद की शपथ?
कमेंट