नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी के ऊपर उठा चक्रवाती तूफान फेंगल ने तमिलनाडु और केंद्र शासित पुडुचेरी में दस्तक दे दी है. इसके कारण तेज हवा के साथ भारी बारिश का दौर जारी है. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, चक्रवाती तूफान फेंगल तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार कर गया है.
#WATCH आंध्र प्रदेश: विशाखापट्टनम समुद्र तट पर ऊंची लहरें और तेज़ हवाएं देखी गईं। pic.twitter.com/hgzAuRDz9h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2024
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात फेंगल पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने और पुडुचेरी के करीब कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु- पुडुचेरी तटों को पार कर गया है. यह 70-80 किमी प्रति घंटे की हवा की गति से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. इसके असर से तमिलनाडु में भारी बारिश का दौर जारी है. आईएमडी ने बारिश का अलर्ट जारी किया है.
#WATCH पुडुचेरी: पुडुचेरी के कई हिस्सों में चक्रवात फेंगल के मद्देनजर भारी बारिश के कारण जलभराव हुआ।
IMD के अनुसार चक्रवात 'फेंगल' धीरे-धीरे पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ेगा जो धीरे-धीरे कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल जाएगा। pic.twitter.com/U3Kh9WDg1z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2024
चक्रवात फेंगल के प्रभाव के कारण तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. समुद्र में ऊंची लहरें उठने लगी हैं. मौसम विभाग ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. यह समुद्री तट वाले अन्य राज्यों में भी असर छोड़ रहा है. वहीं लोगों के रेस्क्यू के लिए भारतीय सेना और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुई है. राहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
#WATCH तमिलनाडु: कल शाम पुडुचेरी में चक्रवात फेंगल के दस्तक के बाद कुड्डालोर में बारिश के बीच जलभराव वाले इलाकों में फंसे लोगों को बचाने में NDRF की टीम जुटी है।#FengalCyclone pic.twitter.com/EIiOSeve8l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2024
भारतीय सेना ने चक्रवात फेंगल के मद्देनजर भारी बारिश के कारण हुए जलभराव के बाद पुडुचेरी में बाढ़ राहत अभियान शुरू किया है।
(सोर्स – भारतीय सेना) pic.twitter.com/4pVBhNpaZK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2024
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- दिसंबर के पहले दिन कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी, 16.50 रूपये बढ़े दाम
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल STF ने एक करोड़ रुपये से अधिक की अफीम जब्त की, दो तस्कर गिरफ्तार
कमेंट