नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आआपा) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर शनिवार को एक व्यक्ति ने ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा के दौरान तरल पदार्थ फेंक दिया. इसके तुरंत बाद ही सुरक्षा कर्मियों ने उस व्यक्ति को दबोच लिया और आसपास खड़े कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
घटना के बाद केजरीवाल पीछे हटे और अपने कपड़ों को सूंघने लगे. बाद में पुलिस ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. दिल्ली पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिये गए व्यक्ति का नाम अशोक झा है. वह खानपुर डिपो में बस मार्शल के तौर पर तैनात है. पुलिस के अनुसार फेंका गया तरल पदार्थ पानी था. घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है.
AAP ने बीजेपी पर साधा निशाना
केजरीवाल पर हुए इस हमले के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इस घटना को भाजपा की चुनावी हार की बौखलाहट का नतीजा बताया. उन्होंने कहा, ‘आज दिनदहाड़े भाजपा के एक कार्यकर्ता ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है. दिल्ली के लोग ऐसी घटिया हरकतों का जवाब देंगे.
आज दिन दहाड़े भाजपा के कार्यकर्ता ने @ArvindKejriwal जी पर हमला किया। दिल्ली का चुनाव तीसरी बार हारने की बौखलाहट भाजपा में दिख रही है।
भाजपा वालों: दिल्ली के लोग ऐसी घटिया हरकतों का बदला लेंगे। पिछली बार 8 सीटें आयीं थी, इस बार दिल्ली वाले भाजपा को ज़ीरो सीट देंगे pic.twitter.com/LgJGN1aQ0T
— Atishi (@AtishiAAP) November 30, 2024
आम आदमी पार्टी एवं दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर अक्सर इस तरह के हमले होते रहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की केन्द्र सरकार केजरीवाल को सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम रही है.
मनीष सिसोदिया ने भी अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल जी ने कल दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे और आज उन पर कायराना हमला हुआ. यह हरकत भाजपा की बौखलाहट को दर्शाती है.’ सिसोदिया ने कहा कि भाजपा के ऐसे हमलों से केजरीवाल डरने वाले नहीं हैं.
आज अरविंद केजरीवाल जी पर भाजपा के एक गुंडे ने हमला किया। कल उन्होंने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और आज उन पर कायराना हमला हुआ।
यह हरक़त बताती है कि क़ानून व्यवस्था के सवाल उठाते ही बीजेपी कितनी बौखला गई है।
लेकिन बीजेपी वालो ध्यान रखना। उनका नाम अरविंद… https://t.co/wRaBfIvjuL
— Manish Sisodia (@msisodia) November 30, 2024
बीजेपी ने भी किया पलटवार
बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल पर कोई हमला नहीं हुआ, ये सिर्फ ड्रामा है. 4 दिन बाद आपको पता चल जाएगा कि ये क्या है” उनका अपना व्यक्ति था.”
#WATCH | Delhi: On a liquid thrown at former Delhi CM and AAP Convener Arvind Kejriwal BJP leader Ramesh Bidhuri says, " …There was no attack on Kejriwal, it's just a drama…after 4 days, you will get to know that this was their own person…" pic.twitter.com/Yf05N6UmFw
— ANI (@ANI) December 1, 2024
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- जय शाह आज संभालेंगे ICC चेयरमैन का पद, इस क पर पहुंचने वाले 5वें भारतीय बने
ये भी पढ़ें- तमिलनाडु और पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ ने दी दस्तक, तेज हवा के साथ भारी बारिश जारी
कमेंट