राजधानी में 2 महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में दिल्ली की सियासत में हलचल होना शुरू हो गई है. इसी बीच आज प्रेस आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान केजरीवाल ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करने की बात कही. पत्रकारों के सवाल का जवाब देत हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में किसी के साथ गठबंधन नहीं होगा.
#WATCH | AAP national convener Arvind Kejriwal says, "There will be no alliance in Delhi (for assembly elections)." pic.twitter.com/KlPKL9sWrY
— ANI (@ANI) December 1, 2024
दरअसल, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि हरियाणा, महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं करना चाहती. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ किए गए गठबंधन के बावजूद दिल्ली में सभी सातों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन होने वाला था. लेकिन 7 सीटों पर पेंच फंसा रह गया था. सीटों के इसी झगड़े को लेकर गठबंधन नहीं हो पाया था. जिसके बाद से ही आप के नेता कांग्रेस के साथ दिल्ली में गठबंधन नहीं करने की बात कह रहे थे.
दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर पर केंद्र को घेरा
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “मुझे उम्मीद थी कि मुद्दा (कानून-व्यवस्था) उठाने के बाद अमित शाह कुछ कार्रवाई करेंगे लेकिन, इसके बजाय, मेरी पदयात्रा के दौरान मुझ पर हमला किया गया. तरल पदार्थ फेंका गया.” मेरे लिए, यह हानिरहित था, लेकिन यह हानिकारक हो सकता था.”
#WATCH | AAP national convener Arvind Kejriwal says, "I had this expectation that Amit Shah will take some action after I raised the issue (law & order)… But, instead of that, I was being attacked during my padyatra. Liquid was thrown at me, it was harmless, but it could have… pic.twitter.com/86o3S9qo6y
— ANI (@ANI) December 1, 2024
नरेश बालियान की गिरफ्तारी पर भी बोले केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल का यह भी कहना है, “कल हमारे एक विधायक को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने (नरेश बालियान) जो अपराध किया है वह यह है कि वह गैंगस्टरों का शिकार थे. उन्हें एक साल पहले भी गैंगस्टरों से फिरौती और धमकियों के लिए फोन आए थे” .उन्होंने कई बार शिकायत भी दर्ज कराई थी.”
ये भी पढ़ें- ‘नई करेंसी बनाई तो लगा देंगे 100% टैरिफ…’ BRICS देशों को डोनाल्ड ट्रंप की धमकी
ये भी पढ़ें- जय शाह आज संभालेंगे ICC चेयरमैन का पद, इस क पर पहुंचने वाले 5वें भारतीय बने
कमेंट