महाराष्ट्र की सियासत में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई सस्पेंस बना हुआ है. विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 7 दिन बाद भी सीएम को लेकर कोई निर्णय नहीं हो पाया है. शिंदे के गांव चले जाने के बाद सियासी गलियारों में उनके नाराज होने की बात कही जा रही थी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि डिप्टी सीएम पर एकनाथ शिंदे मान गए है, लेकिन वो गृह, वित्त और शहरी विकास मंत्रालय की मांग कर रहे हैं. इन्हीं सब चर्चाओं के बीच एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है. शिंदे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि महायुती में कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह जो फैसला लेंगे, उसपर शिवसेना सहमत होगी. शिंदे ने कहा कि सोमवार को उम्मीदवार का निर्णय हो जाएगा.
शिंदे ने महायुति के तीनों सहयोगी दलों के बीच तालमेल को बेहतरीन बताते हुए कहा कि सभी दल आम लोगों के कल्याण के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. एकनाथ शिंदे ने कहा कि ढाई साल में हमने महाराष्ट्र का बहुत विकास काम किया. लाडली बहन, लाडला भाई और लाडले किसानों के लिए काम किया है. मैंने कॉमन मैन की तरह काम किया. हमारा एजेंडा विकास का है. शिंदे ने कहा हमे ऐताहासिक जनादेश मिला है.
ये भी पढ़ें- भारत और कंबोडिया ने पुणे में शुरू किया संयुक्त टेबल टॉप अभ्यास ‘सिनबाक्स’
ये भी पढ़ें- ‘95% HIV मरीजों का समय पर इलाज’ विश्व AIDS दिवस के मौके पर बोले हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा
कमेंट