नई दिल्ली: चक्रवात फेंजल आने के बाद लगातार बारिश से पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति के कारण भारतीय सेना बचाव और राहत अभियान चला रही है. सेना के जवानों ने बचाव अभियान के दौरान बाढ़ में फंसे हुए 100 नागरिकों को बचाया है. प्रभावित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सेना नागरिक प्रशासन को हर तरह की सुविधाएं मुहैया करवा रही है. बचाए गए सभी व्यक्तियों को आवश्यक चिकित्सा सहायता, भोजन और पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.
सेना ने एक बयान में बताया कि चक्रवात फेंजल के बाद पुडुचेरी के जिला कलेक्टर के बुलावे पर चेन्नई से भारतीय सेना के जवानों को भेजा गया. मेजर अजय सांगवान के नेतृत्व में 70 सदस्यीय राहत एवं बचाव टीम रविवार को सुबह 5:30 बजे पुडुचेरी पहुंची. गंभीर रूप से बाढ़ग्रस्त कृष्णा नगर क्षेत्र में सुबह 6:15 बजे बचाव अभियान शुरू हुआ, जहां पानी का स्तर 5 फीट तक बढ़ गया था. इस टीम ने अटूट समर्पण का परिचय देते हुए 100 फंसे हुए नागरिकों को बचाया है. प्रभावित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राहत प्रयास जारी हैं.
भारतीय सेना की दक्षिणी कमान ने बताया कि पुडुचेरी में चक्रवात फेंजल के कारण आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए भारतीय सेना की टुकड़ी राहत और बचाव अभियान चला रही है. भारतीय सेना इस आपदा के दौरान फंसे हुए लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. पुडुचेरी में भारतीय सेना का बचाव अभियान जोरों पर है, जिसमें एनडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन, पुलिस और राज्य बचाव दल के समन्वित प्रयास शामिल हैं. बाढ़ प्रभावित कृष्णानगर और कुबेर नगर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में प्रत्येक स्थान से 100 से अधिक व्यक्तियों को सफलतापूर्वक बचाया गया है. जीवा नगर और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में प्रयास जारी हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- महायुती में कोई मतभेद नहीं, कल हो जाएगा CM का फैसला, एकनाथ शिंदे का बयान
ये भी पढ़ें- भारत और कंबोडिया ने पुणे में शुरू किया संयुक्त टेबल टॉप अभ्यास ‘सिनबाक्स’
कमेंट