नई दिल्ली: दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने रविवार को वसूली मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. दिल्ली पुलिस ने नरेश बालियान को 30 नवंबर की रात में गिरफ्तार किया था.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आज नरेश बालियान को ड्यूटी जज के पास पेश करके पांच दिन की हिरासत मांगी. इससे पहले भाजपा ने गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और नरेश बालियान की एक ऑडियो क्लिप जारी करके वसूली का आरोप लगाया था. इसी के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नरेश बालियान को पूछताछ के लिए बुलाया था. करीब तीन घंटे की पूछताछ के बाद नरेश बालियान को गिरफ्तार कर लिया गया था.
#WATCH | Delhi: AAP MLA Naresh Balyan brought to Crime Branch Office. He is sent to 2-day police custody.
Naresh Balyan was arrested by Delhi Police's Crime Branch yesterday in connection with an extortion case. pic.twitter.com/ngh7fSjPGX
— ANI (@ANI) December 1, 2024
दिल्ली पुलिस के मुताबिक नरेश नरेश बालियान और गैंगस्टर के बीच यह बातचीत वर्ष 2023 में हुई थी और तभी एफआईआर दर्ज कराई गई थी. कपिल सांगवान एक कुख्यात गैंगस्टर है, जो पिछले पांच वर्षों से ब्रिटेन में रह रहा है. कपिल सांगवान और नरेश बालियान दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं. कपिल सांगवान हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड का भी मास्टरमाइंड है. कपिल सांगवान पर बल्लू पहलवान और भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या का भी मास्टरमाइंड माना जाता है. नरेश बालियान 2015 से उत्तम नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- चक्रवात फेंजल के बीच सेना बनी देवदूत, पुडुचेरी में 100 से ज्यादा लोगों का किया रेस्क्यू
ये भी पढ़ें- महायुती में कोई मतभेद नहीं, कल हो जाएगा CM का फैसला, एकनाथ शिंदे का बयान
कमेंट