नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का जन्मदिन है. इस अवसर पर पीएम मोदी सुबह ही उनके जन्मदिन पर बधाई दी है.
प्रधानमंत्री ने एक्स हैंडल पर लिखा, ”भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीयमंत्री श्री जेपी नड्डा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं नड्डा जी को वर्षों से जानता हूं और पार्टी में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखा है. उन्होंने हर संगठनात्मक, विधायी और कार्यकारी जिम्मेदारी को पूरी मेहनत से निभाया है. वह एक स्वस्थ भारत सुनिश्चित करने के प्रयासों में सबसे आगे हैं. उन्हें लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिले.”
Birthday wishes to BJP National President and Union Minister Shri JP Nadda Ji. I have known Nadda Ji for years and have witnessed his remarkable contributions to our Party. He has carried out every organisational, legislative and executive responsibility with utmost diligence. He…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 2, 2024
भाजपा ने भी एक्स हैंडल पर अपने अध्यक्ष नड्डा को जन्मदिन पर बधाई दी. बीजेपी के एक्स हैंडल पर लिखा गया, ‘बीजेपी ने भी कार्यकर्ताओं में राष्ट्र ही सर्वोपरि की भावना जागृत करने वाले, अपरिमेय परिश्रम और विशिष्ट संगठनात्मक क्षमता से पार्टी को अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
कार्यकर्ताओं में राष्ट्र ही सर्वोपरि की भावना जागृत करने वाले, अपरिमेय परिश्रम और विशिष्ट संगठनात्मक क्षमता से पार्टी को अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। #HappyBDayNaddaJi pic.twitter.com/Kd7XHkjFtz
— BJP (@BJP4India) December 2, 2024
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- फिर अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करेंगे किसान, दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात
ये भी पढ़ें- अकाल तख्त साहिब पर पांच सिंह साहिबान की बैठक आज, सुखबीर बादल को मिलेगी धार्मिक सजा
कमेंट