मशहूर अभिनेता विक्रांत मैसी ने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्टिंग छोड़ने का ऐलान किया है. इस खबर से उनके फैंस का दिल टूट गया. आखिर सब यही सोच रहे करियार के इतने बेहतरीन पड़ाव पर पहुंच जाने के लिए मैसी ने ऐसा निर्णय आखिर क्यों लिया.
अभिनेता ने पोस्ट में लिखा कि अब वक्त आ गया है कि मैं खुद को फिर से संभाल लूं और घर वापसी कर लूं. उन्होंने लिखा, एक पति, पिता और बेटे के तौर पर अपने परिवार की देखभाल करूं. एक एक्टर होने के नाते साल 2025 में हम लोग एक आखिरी बार मिलेंगे. मेरी 2 अंतिम फिल्में बाकी हैं. आप सबका धन्यवाद, मैं हमेशा आपका ऋणि रहूंगा.
बता दें विक्रांत मैसी बॉलिवुड के बेहतरीन एक्टरों में से एक थे.साल 2007 में छोटे पर्दे के शो ‘धूम मचाओ धूम’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. लेकिन बालिका बधू के श्याम सिंह के किरदार में उन्होंने जमकर वाहवाही लूटी. उनकी एक्टिंग को काफी सरहाया गया.विक्रांत ने साल 2013 में ‘लुटेरा’ से डेब्यू किया था. एक्टर ने 20 साल के फिल्मी करियर के इस सफर में कई सारी बेहतरीन कहानी दर्शकों के सामने बेहद खूबसूरती से पेश किया है.
हाल ही में उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ आई थी, जिसके चलकते एक्टर काफी चर्चा में थे. ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्म में हो रहे विवाद की वजह से उन्हें अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए धमकियां दी जा रही है. विक्रांत ने बताया कि इन सभी धमकियों में उनके बच्चे को निशाना बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करेंगे किसान, दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर लगा ‘महाजाम’
ये भी पढ़ें- व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले राष्ट्रपति बाइडेन का बड़ा फैसला, अपने बेटे हंटर के सभी आरोप किए माफ
कमेंट