नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फरवरी में गुवाहाटी में प्रस्तावित असम निवेशक एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने प्रधानमंत्री मोदी को 24 और 25 फरवरी 2025 को गुवाहाटी में असम निवेशक एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन और मेगा झुमुर प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने का निमंत्रण दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए तुरंत भी सहमति दे दी.
मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने सोमवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्हें यह निमंत्रण दिया. प्रधानमंत्री के साथ 25 मिनट लंबी बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें असम में विकास संबंधी पहलों के बारे में जानकारी दी और विभिन्न विकास संबंधी मुद्दों पर प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन भी मांगा.
Today in New Delhi, I had the privilege to receive Adarniya Prime Minister Shri @narendramodi Ji’s guidance on various developmental issues.
On behalf of the people of Assam, I also had the pleasure to invite him to bless the Assam Investor & Infrastructure Summit and Mega… pic.twitter.com/gSV6hI0Bec
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) December 2, 2024
बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने लिखा, “आज नई दिल्ली में मुझे विभिन्न विकासात्मक मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. असम के लोगों की ओर से मुझे उन्हें फरवरी 2025 में असम निवेशक एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन और मेगा झुमुर प्रदर्शन को आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रित करने का सौभाग्य भी मिला, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया है.”
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, 10 जनवरी को पुणे कोर्ट ने किया तलब
ये भी पढ़ें- Farmers Protest: एक सप्ताह के टला प्रोटेस्ट, सरकार को चेतावनी, दलित प्रेरणा स्थल पर डटे किसान
कमेंट