मुंबई/नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि 2 हजार रुपये मूल्य वर्ग के 98.08 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं. लेकिन, अब चलन से हटाये गए केवल 6,839 करोड़ रुपये मूल्य के नोट ही जनता के पास मौजूद है. आरबीआई ने बताया कि दो हजार रुपये मूल्य के नोट अभी लीगल टेंडर है, जिसको आरबीआई के पास जमा किया जा सकता है.
रिजर्व बैंक ने जारी एक बयान में कहा कि 19 मई, 2023 को चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था. यह राशि 29 नवंबर, 2024 को घटकर अब 6,839 करोड़ रुपये रह गई है. इस तरह 19 मई, 2023 तक चलन में मौजूद 2,000 रुपये मूल्य के 98.08 फीसदी नोट बैंकों में अब वापस आ चुके हैं.
आरबीआई के अनुसार दो हजार रुपये के बैंक नोट को जमा करने या बदलने की सुविधा सात अक्टूबर, 2023 तक देश की सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी. हालांकि, इन नोट को बदलने की सुविधा रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में अब भी उपलब्ध है. आरबीआई के निगम कार्यालय 9 अक्टूबर, 2023 से लोगों और इकाइयों से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2,000 रुपये के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं.
रिजर्व बैंक के अनुसार लोग देश के भीतर भारतीय डाक से 2,000 रुपये के नोट आरबीआई के किसी भी निगम कार्यालय में भेज सकते हैं. यह पैसा उनके बैंक खाते में जमा हो जाता है. बैंक नोटों को जमा/विनिमय करने वाले 19 आरबीआई कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं.
उल्लेखनीय है कि नवंबर, 2016 में एक हजार रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट को चलन से हटाने के बाद 2,000 रुपये के बैंक नोट जारी किए गए थे. हालांकि, रिजर्व बैंक ने पिछले साल 19 मई को दो रुपये मूल्य वर्ग के बैंक नोट को वापस लेने की घोषणा की थी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा ने PM मोदी से की मुलाकात, असम निवेशक शिखर सम्मेलन के लिए किया आमंत्रित
ये भी पढ़ें- सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, 10 जनवरी को पुणे कोर्ट ने किया तलब
कमेंट