नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा के रियल एस्टेट धोखाधड़ी के मामले में मेसर्स ओरिस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के दिल्ली-एनसीआर में 14 ठिकानों पर छापेमारी की. जांच एजेंसी ने इस दौरान 31.22 करोड़ रुपये की विभिन्न सावधि जमा, बैंक गारंटी तथा लग्जरी कारों को जब्त किया.
ईडी ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि गुरुग्राम ने मेसर्स ओरिस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. एवं उसके निदेशकों विजय गुप्ता, अमित गुप्ता आदि और मेसर्स थ्री सी शेल्टर्स प्रा.लि. तथा उसके प्रमोटर निर्मल सिंह उप्पल, विधुर भारद्वाज आदि के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में 14 स्थानों पर 25 नवंबर को तलाशी और जब्ती की कार्रवाई की गयी.
ईडी, गुरुग्राम ने 500 करोड़ रुपये से अधिक के रियल एस्टेट धोखाधड़ी मामले में मेसर्स ओरिस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और निदेशकों/प्रमोटरों अर्थात विजय गुप्ता, अमित गुप्ता आदि और मेसर्स थ्री सी शेल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड और प्रमोटर/निदेशक निर्मल सिंह उप्पल, विधुर भारद्वाज आदि… pic.twitter.com/vxtIOgt3Kg
— ED (@dir_ed) December 3, 2024
ईडी ने बताया कि 500 करोड़ रुपये से अधिक के रियल एस्टेट धोखाधड़ी मामले में एजेंसी की ओर से ओरिस समूह की कंपनियों के नाम पर 31.22 करोड़ रुपये की विभिन्न सावधि जमा और बैंक गारंटी को जब्त किया गया है. इसके अलावा इन कंपनियों के प्रमोटरों से संबंधित बैंक खाते और लॉकर फ्रीज कर दिए गए और ओरिस समूह के एक निदेशक और प्रमोटर के आवास से मर्सिडीज, पोर्श, बीएमडब्ल्यू आदि चार लग्जरी कारें जब्त की गईं.
जांच एजेंसी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, संपत्ति के दस्तावेज, विभिन्न डिजिटल डिवाइस बरामद किए गए, उन्हें जब्त कर लिया गया है. इसके अतिरिक्त ओरिस समूह की कंपनियों के नाम पर विभिन्न एफडी और बैंक गारंटी को फ्रीज कर किया गया है. इसके अलावा प्रमोटरों से संबंधित बैंक खाते और लॉकर फ्रीज कर दिए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Noida: दलित प्रेरणास्थल पर धरना दे रहे 700 किसान गिरफ्तार, पुलिस लाइन ले जाया गया
कमेंट