नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और पूरे एनसीआर में कोहराम मचा रहे वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रैप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) का चौथा चरण लागू है. आज सुबह राजधानी के लोगों को वायु प्रदूषण से कुछ हद तक राहत मिली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट क्षेत्र में सुबह सात बजे एक्यूआई 169 दर्ज किया गया.
#WATCH | Delhi: Early morning runners reach the India Gate as the AQI of the area improves to 169 and is categorised as 'Moderate', as per CPCB (Central Pollution Control Board) pic.twitter.com/kEutbvxZtB
— ANI (@ANI) December 4, 2024
दिल्ली का न्यूनतम तापमान 13.05 डिग्री सेल्सियस रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट के अनुसार, सुबह सात बजे इंडिया गेट में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 169 (मध्यम श्रेणी ), आनंद विहार में 250 (खराब श्रेणी), अलीपुर में 198 (मध्यम श्रेणी), आया नगर में 164 (मध्यम श्रेणी), चांदनी चौक में 187 (मध्यम श्रेणी), द्वारका सेक्टर-8 में 248 (खराब श्रेणी), आईटीओ में 169 (मध्यम श्रेणी), गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 125 (मध्यम श्रेणी), वसुंधरा में 114 (मध्यम श्रेणी) और नोएडा के सेक्टर- 62 में 158 (मध्यम श्रेणी ) दर्ज किया गया.
#WATCH | Drone visuals from Moti Bagh area this morning, captured around 7.10 am. As per IMD, the city is recording a minimum temperature of 11°C today with mist in the air.
As per the Central Pollution Control Board, the air quality around the area is in 'Moderate' category. pic.twitter.com/S5uWoXVGFs
— ANI (@ANI) December 4, 2024
राजधानी में ठंड में इजाफा हो रहा है और वायु प्रदूषण से राहत दिल्ली वालों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है. लगातार प्रदूषण की मार झेल रहे लोगों ने अब थोड़ी चैन की सांस ली है.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट