पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि एख शख्स ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के गेट पर उन पर फायरिंग की. इस दौरान सुखबीर बादल बाल-बाल बच गए. वहां मौजूद लोगों ने हमलावर को दबोच लिया और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. बता दें हमलावर के पास से पिस्तौल बरामद की गई है. आरोपी हमलावर का नाम नारायण सिंह चौरा बताया जा रहा है और वो दल खालसा से जुड़ा हुआ है. इस घटना से दरबार साहिब में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद अमृतसर में दरबार साहिब की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
#WATCH | Punjab: Bullets fired at Golden Temple in Amritsar where SAD leaders, including party chief Sukhbir Singh Badal, were offering 'seva'. The attacker, identified as Narayan Singh Chaura by the Police has been overpowered by the people and caught.
(Video Source: PTC News) pic.twitter.com/b0vscrxIL8
— ANI (@ANI) December 4, 2024
पहरेदारी करते वक्त हुई फायरिंग
सुखबीर सिंह बादल को अकाल तख्त ने 2007 से लेकर 2017 तक उनकी धार्मिक गलतियों के लिए उन्हें धार्मिक सजा सुनाई है. जिसमें पहरेदारी करना और बर्तन धोना शामिल है. सजा के दूसरे दिन वो गोल्डन टेंपल में पहरेदारी कर रहे थे. उन्होंने पहरेदारों वाला चोला पहना और हाथ में भाला लेकर व्हील चेयर पर बैठे है.ता दें सुखबीर बादल के पैर में फैक्चर है और प्लास्टर लगा हुआ है. इसलिए वो व्हील चेयर पर ही पहरेदारी कर रहे हैं. इसी दौरान एक शख्स ने उनपर फायरिंग करने का प्रयास किया. उसने रिवाल्वर निकाली और सुखबीर की तरफ तान दी. यह देख अन्य सेवादार चौड़ा की तरफ लपके. इस क्रम में गोली चल गई. सुखबीर के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें अपने घेरे में ले लिया. अमृतसर के एडीसीपी हरपाल सिंह के अनुसार आरोपी दल खालसा से संबंधित बताया जा रहा है. पुलिस को पहले से इस तरह की घटना का अंदेशा था. संदिग्धों की सूची में आरोपित का नाम भी था. उसे पकड़ लिया गया है और पूछताछ जारी है.
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर का कहना है कि हमलावर पकड़ लिया गया है. जांच से सब कुछ सामने आ जाएगा. जांच से पता चल जाएगा कि क्या कोई गहरी साजिश थी. यह एक हत्या का प्रयास था लेकिन सुखबीर सिंह बादल पुलिस की सतर्कता से बच गए.
#WATCH | Bullet fired at Golden Temple | Amritsar Police Commissioner Gurpreet Singh Bhullar says, "…The attacker has been caught. An investigation will reveal everything…Investigation will reveal whether there was a deeper conspiracy…It was an assassination attempt but he… pic.twitter.com/jDdeuNCed6
— ANI (@ANI) December 4, 2024
सूत्रों के अनुसार, हमलावर बब्बर खालसा इंटरनेशनल यानि BKI का सदस्य रह चुका है. वो पाकिस्तान से पंजाब में विस्फोटकों और हथियारों की स्मलिंग में शामिल है. वह बुड़ैल जेलब्रेक मामले में भी आरोपी है. वह पंजाब की जेल में भी सजा काट चुका है.
इस घटना पर पूर्वमंत्री एवं अकाली दल प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि मैं सच्चे पादशाह का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने अपने सेवक (सुखबीर सिंह बादल) के सिर पर हाथ रख दिया और वे बच गए. उन्होंने कहा कि यह निंदनीय है. दरबार साहिब के बाहर एक सेवक पर हमला होना गलत है. मुख्यमंत्री मान को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
#WATCH | Shots fired at Golden Temple | SAD leader Daljit Singh Cheema says, "…First of all, I would like to thank Guru Nanak. Jako Rakhe Saaiyan, Maar Sake Na Koy. 'Sevaks' were offering 'seva' here. SAD chief Sukhbir Singh Badal was sitting by the Guru Ram Das Dwar as… pic.twitter.com/r7ntTcCA01
— ANI (@ANI) December 4, 2024
ये भी पढ़ें- ‘मैंने हरिहर मंदिर की बात की थी, उन्होंने हरमंदिर साहेब समझ लिया’ परवाना की धमकी पर बोले धीरेंद्र शास्त्री
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के लिए आज का दिन बेहद अहम, CM के नाम पर हो सकता है फाइनल डिसीजन!
कमेंट