नई दिल्ली: दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट के एडिशनल जुडिशियल मजिस्ट्रेट पारस दलाल ने वसूली के मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान को जमानत दे दी है. जमानत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने नरेश बाल्यान को मकोका के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. बाल्यान की पुलिस हिरासत आज खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था. आज दिल्ली पुलिस ने वसूली के मामले में नरेश बाल्यान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने और मकोका के एक दूसरे मामले में नरेश बाल्यान को गिरफ्तार करने की अनुमति मांगी थी.
#WATCH | Delhi: AAP MLA Naresh Balyan has been arrested by Delhi Police in an MCOCA case after he got bail in an extortion case.
He is being taken from Rouse Avenue Court to the Crime Branch office. https://t.co/UfhiXod0eP pic.twitter.com/GaMrx0lSgC
— ANI (@ANI) December 4, 2024
इससे पहले 3 दिसंबर को कोर्ट ने बाल्यान को आज तक की पुलिस हिरासत में भेजा था. तीन दिसंबर को ही कोर्ट ने नरेश बाल्यान की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था. बाल्यान की ओर से पेश वकील ने कहा कि बाल्यान खुद पीड़ित हैं. उन्होंने तीन बार शिकायत भी दर्ज कराई और अपनी शिकायत में पूरी जानकारी दी थी. बाल्यान के वकील ने कहा कि पुलिस ने डेढ़ शिकायत पर कुछ भी नहीं किया और अचानक गिरफ्तार कर लिया गया. वह अब भी जांच में पूरा सहयोग करने को तैयार हैं. जब भी पुलिस उनको बुलाएगी वो पेश होने को तैयार हैं.
दिल्ली पुलिस ने बाल्यान को 30 नवंबर की रात में गिरफ्तार किया था. एक दिसंबर को कोर्ट ने आज तक की पुलिस हिरासत में भेजा था. इससे पहले भाजपा ने बाल्यान का एक ऑडिया क्लिप जारी किया था, जिसमें गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और बाल्यान के बीच बातचीत थी. इस ऑडियो क्लिप को शेयर करते हुए भाजपा ने बाल्यान पर वसूली का आरोप लगाया था. इसी ऑडियो क्लिप के आने के बाद बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया और उसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया था.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक नरेश बाल्यान और गैंगस्टर के बीच बातचीत का ये मामला 2023 का है. इसे लेकर 2023 में एफआईआर दर्ज करायी गई थी. कपिल सांगवान एक कुख्यात गैंगस्टर है, जो फिलहाल ब्रिटेन में रह रहा है. सांगवान पिछले पांच वर्षों से ब्रिटेन में ही रह रहा है. सांगवान और नरेश बाल्यान दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं. कपिल सांगवान हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड का भी मास्टरमाइंड है. कपिल सांगवान को बल्लू पहलवान और भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या का भी मास्टरमाइंड माना जाता है. नरेश बाल्यान 2015 से उत्तम नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- भारत-चीन संबंधों पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने राज्यसभा में दी जानकारी, जानिए क्या-कुछ कहा?
ये भी पढ़ें- बॉयलर संशोधन विधेयक राज्यसभा से पारित, केंद्रीय बॉयलर बोर्ड का गठन कर सकेगी सरकार
कमेंट