असम सरकार ने राज्य में गोमांस पर अब प्रतिबंध लगा दिया है. सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. सीएम सरमा ने कहा कि यह फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया है. सरकार ने सूबे के सभी होटलों, रेस्टोरेंट्स और सार्वजनिक स्थानों पर बीफ पर प्रतिबंध लगा दिया है. यानि कि अब असम में गोमांस नहीं परोसा जा सकेगा.
आज असम मंत्रिमंडल ने राज्य के होटलों, रेस्टोरेंट्स और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।#AssamBeefBan pic.twitter.com/Nhda2uQ3Gt
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) December 4, 2024
असम के जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कांग्रेस को चुनौती देते हैं कि वह गोमांस पर प्रतिबंध का स्वागत करें या पाकिस्तान जाकर बस जाएं.
दऱअसल, बता दें कि असम की सामगुरी सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव हुआ है और 23 नवंबर को आए नतीजों में भाजपा ने यहां बाजी मार ली थी. जब कांग्रेस सांसद रबीबुल हुसैन ने बीजेपी पर बीफ बांटने का आरोप लगाया था. इसके बाद सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने मीडिया से कहा- वे राज्य में गोमांस पर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं, बशर्ते कांग्रेस इसे लिखित में दें.
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने हाल ही में कहा था कि अगर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा उन्हें पत्र लिखकर मांग करें तो वह असम में बीफ पर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा था कि वो भूपेन बोरा को पत्र लिखकर पूछेंगे कि क्या वह भी रकीबुल हुसैन की तरह बीफ पर प्रतिबंध लगाने की वकालत करते हैं, अगर ऐसा है तो अगले विधानसभा सेशन में बीफ पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दूंगा.
ये भी पढ़ें- ISIS का इंडिया चीफ बोला- ‘हम आतंकी संगठन नहीं’, सुप्रीम कोर्ट से की सरकारी अधिसूचना रद्द करने की मांग
ये भी पढ़ें- वसूली मामले में AAP विधायक नरेश बाल्यान को मिली जमानत, अब MCOCA केस में गिरफ्तार
कमेंट