भोपाल: बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं के विरोध राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके अनुषांगिक संगठनों ने राज्य के विभिन्न शहरों में बुधवार को आक्रोश रैली निकाली. कई स्थानों पर जबरदस्त प्रदर्शन कर हिन्दूवादी संगठनों ने बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी की. इंदौर, भोपाल, उज्जैन, रतलाम समेत प्रदेश के सभी जिलों में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखकर अपना विरोध दर्ज कराया.
भोपाल में दो किमी लंबी रैली निकली, बंद रहे बाजार
राजधानी भोपाल में बुधवार को सकल हिंदू समाज के आह्वान पर बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन हुआ. भारत माता चौराहा पर दोपहर दो बजे तक बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. इसके बाद दो किमी लंबी रैली में एक लाख से अधिक लोग नारेबाजी करते हुए रोशनपुरा चौराहे पहुंचे. यहां कमिश्नर संजीव सिंह और जिपं सीईओ ऋतुराज सिंह ने ज्ञापन लिया. प्रदर्शन को व्यापारियों का भी समर्थन मिला. भोपाल के बाजार आधे दिन तक बंद रहें. कृषि उपज मंडी में व्यापारियों ने अनाज की खरीदी नहीं की. भोपाल का थोक दवा बाजार भी पूरी तरह से बंद है. भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़ ने बताया कि थोक दवा दुकानें नहीं खुलीं, लेकिन मेडिकल स्टोर खुले रखे गए. भोपाल में टीला जमालपुरा में मार्केट बंद करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं से कुछ लोगों की झड़प हो गई. दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए गए. प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी उपाध्याय, मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी, भाजपा जिलाध्यक्ष समित पचौरी, पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी और सुरेश पचौरी सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता, समर्थक व आमजन शामिल रहे.
नफरत की आग को ठीक करना पड़ेगाः अश्विनी उपाध्याय
प्रदर्शन के दौरान सुप्रीम कोर्ट के वकील और भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्रियों को देश छोड़कर नहीं भागना पड़ता, यहां की सेना विद्रोह नहीं करती क्योंकि हिंदू बहुसंख्यक है. यहां वसुधैव कुटुम्बकम चल रहा है. नफरत की आग को ठीक करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मैंने सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दायर की है. उसमें कहा है कि आप हेट स्पीच को डिफाइन कीजिए. आप देश की सभी धार्मिक किताबों की समीक्षा कीजिए कि कोई किताब हेट स्पीच तो नहीं फैला रही है.
रतलाम में निकाली गई विशाल जनआक्रोश रैली
रतलाम में विशाल जनआक्रोश रैली निकाली गई. हजारों लोगों ने रैली में भाग लिया और महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इसी रैली में सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया. रैली कालिका माता मंदिर परिसर से कलेक्टर कार्यालय तक निकाली गई. जनआक्रोश में शामिल लोगों के हाथों में तख्तियां और केसरिया ध्वज थे. रैली में श्रंगेरीमठ के मठाधीश आत्मानंद सरस्वती, अखंड ज्ञान आश्रम के देवस्वरूप महाराज, ज्योतिर्मठ वृंदावन के स्वामी नारायणगिरी, दत्त अखाड़ा उज्जैन के नीलभारती जी महाराज, पं. संजय शिवशंकर दवे, और प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री चैतन्य काश्यप सहित कई संत और गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इस रैली के समर्थन में रतलाम शहर के सभी प्रमुख व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे.
इंदौर में संघ की आक्रोश रैली में दिखा जनसैलाब
इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आक्रोश रैली में भारी जनसैलाब दिखा. सुबह करीब 10 बजे स्वयंसेवक, भाजपा कार्यकर्ता, व्यापारी संगठन और संघ के वैचारिक संगठनों से जुडे़ लोग लाल बाग परिसर में एकत्र हुए और यहां से रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय की ओर रवाना हुई. कलेक्ट्रेट पहुंची रैली के एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर आशीष सिंह को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा. संघ की ओर से रैली में ढाई लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने का दावा किया गया. शहर के सभी बाजारों में आधे दिन का बंद रखकर प्रदर्शन का समर्थन किया। रैली में बड़ी संख्या में साधु-संत भी शामिल हुए.
उज्जैन में बांग्लादेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना
उज्जैन शहर में भी बांग्लादेश के मुद्दे को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन हुआ. महाकाल मंदिर के पुजारियों ने भगवान महाकाल को जल अर्पित कर बांग्लादेश की मोहम्मद युनुस सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की. दोपहर तीन बजे सर्व हिंदू समाज सामाजिक न्याय परिसर में जमा हुआ. यहां से रैली चामुंडा माता मंदिर चौराहा व फ्रीगंज होते हुए शहीद पार्क पहुंची. यहां सभा हुई, इसके बाद कलेक्टर नीरज सिंह को ज्ञापन दिया गया. प्रदर्शन करीब दो घंटे चला।प्रदर्शन के दौरान मलखंब के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू गहलोत ने कहा कि रैली के जरिए चेतावनी है कि बांग्लादेश सरकार अत्याचार खत्म करे. याद रहे कि भारत ने ही बांग्लादेश के निर्माण में भूमिका निभाई थी. अगर हमने पानी, रसद, एयरपोर्ट, बंदरगाह बंद कर दिए तो बांग्लादेश के लोग भूखे मरने की कगार पर आ जाएंगे.
बांग्लादेश में हिन्दुओं की रक्षा के लिए महाकाल में पूजा
इससे पहले सुबह महाकाल मंदिर के पुजारियों ने रैली और प्रदर्शन का समर्थन करते हुए महाकाल मंदिर में बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा के लिए पूजन किया. पुजारी आशीष शर्मा ने कहा कि भगवान से सभी हिंदुओं की रक्षा करने की प्रार्थना करते हैं. उज्जैन में रहने वाले बांग्लादेशियों की जांच होनी चाहिए साथ ही उन्हें मिलने वाली सुविधाओं को भी बंद कर देना चाहिए.
जबलपुर: हरे रामा हरे कृष्णा की धुन के साथ रैली
इधर, जबलपुर के मालवीय चौक पर धरना और प्रदर्शन हुआ. सनातन चेतना मंच के नेतृत्व में बड़ी संख्या में एकत्र हुए. प्रदर्शन कर रहे हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हिमालय चौक से करमचंद चौक, नया मोहल्ला होते हुए घंटाघर तक रैली निकाली. पूरे रैली मार्ग पर हरे रामा हरे कृष्णा की धुन बजती रही. पूर्व मंत्री और विधायक अजय विश्नोई, विधायक अशोक रोहाणी, विधायक अभिलाष पांडेय, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू भी शामिल हुए. यहां साधु-संतों की मौजूदगी में एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना को राष्ट्रपति के नामएक ज्ञापन सौंपा.
धार में प्रदर्शन, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बुधवार को धार में भी सर्व हिंदू समाज ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया. दोपहर एक बजे उदय रंजन क्लब मैदान से विरोध प्रदर्शन की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग भगवा ध्वज और तिरंगा लेकर शामिल हुए. इसके बाद हिंदू समाज के लोग पैदल रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को एक ज्ञापन भी सौंपा गया.
सतना: रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा
सतना में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रामना टोला स्थित गुरुद्वारा नानक दरबार से रैली निकाली गई. रैली की अगुआई संत समाज से स्वामी धरनीधराचार्य महाराज, स्वामी पीयूष दास महाराज और स्वामी आशुतोष अनंत प्रपन्नाचार्य महाराज ने की. रैली के कलेक्ट्रेट पहुंचने पर कलेक्टर अनुराग वर्मा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
दमोह: सनातन चेतना मंच ने सौंपा ज्ञापन
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ दमोह में सनातन चेतना मंच ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर सुधीर कोचर को ज्ञापन सौंपा. तहसील मैदान पर आयोजित सभा में मुख्यवक्ता जबेरा आनंद धाम के पीठाधीश्वर रंजीतानंद महाराज ने कहा कि हम विश्व कल्याण की बात करते हैं, लेकिन हमारा दिल उसे समय दहल जाता है, जब हमें बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की घटनाएं देखने और सुनने मिलती हैं. हम ऐसे विधर्मियों को चुनौती दे रहे हैं. जब तक बैठे हैं. हम चंद्रमुखी हैं और जिस दिन हम खड़े हो गए ज्वालामुखी बन जाएंगे.
खंडवा में आक्रोश रैली का ड्रोन वीडियो
बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में खंडवा में दोपहर 2 बजे रैली निकाली गई. इससे पहले उत्कृष्ट स्कूल मैदान में सभा का आयोजन हुआ. जहां विश्व हिंदू परिषद के नेता मोहन गिरि ने सभा को संबोधित किया. रैली का समापन नगर निगम तिराहे पर हुआ. जहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर अनूप सिंह को सौंपा गया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ईरान में हिजाब को लेकर सख्त कानून पास, CCTV से महिलाओं पर नजर, नियम तोड़ने पर ये हैं प्रावधान
ये भी पढ़ें- असम में अब होटल, रोस्टोरेंट्स और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस बैन, CM हिमंता बिस्वा सरमा का फैसला
कमेंट