चंडीगढ़: धार्मिक सजा भुगत रहे सुखबीर बादल पर बुधवार की सुबह दरबार साहिब में हमले की घटना के बाद पंजाब की राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है. आज दिन भर सभी राजनीतिक दल इस मुद्दे पर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सरकार को घेरने में जुटे रहे. वहीं पंजाब पुलिस ने एसआईटी का गठित कर जांच शुरू कर दी है. सुखबीर पर गोली चलाने वाले नारायण सिंह चौड़ा तथा उसके साथियों की कुंडली खंगाली जा रही है.
नारायण सिंह चौड़ा पर आरोप है कि वह 2004 में चंडीगढ़ में हुए बुड़ैल जेल ब्रेक कांड का मास्टरमाइंड है. तब पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के हत्यारे जगतार सिंह हवारा, परमजीत सिंह भ्यौरा और जगतार सिंह तारा जेल के अंदर सुरंग खोदकर फरार हो गए थे. आरोप है कि नारायण सिंह चौड़ा जेल में इन लोगों से नियमित मिलने जाता था. वह इन्हें खाने-पीने के अलावा कपड़े और जरूरत के दूसरे सामान भी उपलब्ध करता था. बुड़ैल जेल ब्रेक की इन्वेस्टिगेशन के दौरान पुलिस ने उसे अरेस्ट भी किया था. उस दौरान की गई पूछताछ में खुलासा हुआ था कि नारायण सिंह चौड़ा पगड़ी देने के बहाने बेअंत सिंह के हत्यारों से मिलता था. नारायण सिंह चौड़ा पर आरोप था कि हवारा व उसके साथियों को जेल से भागने में उनकी मदद के लिए उसने जेल में बिजली सप्लाई करने वाली तारों पर चेन डालकर बत्ती गुल कर दी थी.
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह बात सामने आई है कि बादल परिवार चौड़ा के निशाने पर पहले से ही था. वह बादल परिवार को सिख पंथ का गद्दार मानता है. चौड़ा आतंकियों के साथ जेल काट चुका है और खुद भी आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है. बुधवार सुबह सुखबीर बादल पर गोली चलाने के बाद पुलिस ने उसका फोन जब्त कर लिया. पुलिस सूत्र बताते हैं कि उसके मोबाइल फोन से कुछ संदिग्ध नंबर और जानकारियां मिली हैं.
पाकिस्तान में रहते हुए हमलावर चौड़ा लिख चुका है किताब
सुखबीर बादल पर हमला करने वाला नारायण चौड़ा आतंकी संगठन बब्बर खालसा के लिए काम करता रहा है. वह साल 1984 में पाकिस्तान गया, जहां उसकी मुलाकात ऐसे कई संगठनों से हुई जो भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. उसने पाकिस्तान में रहते हुए गुरिल्ला वॉर पर किताब और देशद्रोही साहित्य भी लिखा. पंजाब में आतंकवाद के दौरान आतंकी गुरिल्ला वॉर की तरह ही वारदात किया करते थे. चौड़ा पंजाब में आतंकवाद के शुरुआती दौर में हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी भी करता रहा है. उस दौरान पंजाब में हुई कई आतंकी गतिविधियों में उसकी अहम भूमिका रही.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ईरान में हिजाब को लेकर सख्त कानून पास, CCTV से महिलाओं पर नजर, नियम तोड़ने पर ये हैं प्रावधान
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में MP के कई शहरों में प्रदर्शन… बाजार भी रहे बंद
कमेंट