मुंबई: भाजपा नीत एनडीए सरकार के शपथग्रहण कार्यक्रम में शिंदे समूह के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे के शपथ लेने पर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. हालांकि, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और राकांपा एपी अध्यक्ष अजीत पवार ने शपथ लेने को तैयार हैं. एकनाथ शिंदे ने कहा है कि वे शपथ लेने के बारे में फैसला बाद में करेंगे.
पथ ग्रहण का कार्यक्रम कल 5:30 बजे आजाद मैदान में होगा. प्रधानमंत्री मोदी समेत सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे.
राजभवन से सरकार बनाने की मंजूरी मिलने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वे मंगलवार को एकनाथ शिंदे से मिलने गए थे. आज बुधवार को भी वर्षा बंगले पर जाकर उनसे चर्चा की. इसलिए कल तीन लोगों का शपथ लेना पक्का है. अन्य मंत्रियों के बारे में विचार किया जा रहा है. इसके विपरीत एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी तक उन्होंने शपथ लेने का फैसला नहीं लिया है. इस संदर्भ में सोच समझकर निर्णय लेंगे. इसी दौरान अजीत पवार ने कहा कि वे तो कल शपथ लेने वाले हैं. इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना की ओर से एकनाथ शिंदे को कैबिनेट में रहना चाहिए. हमें उनसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है.
बता दें कि एकनाथ शिंदे नई सरकार में उपमुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री पद की भी मांग कर रहे हैं, जबकि भाजपा के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस किसी भी कीमत पर गृहमंत्री अपने पास रखना चाहते हैं. इस विषय पर भाजपा और शिवसेना शिंदे समूह के बीच चर्चा की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- कौन है नारायण सिंह चौड़ा? जिसने सुखबीर सिंह बादल पर की फायरिंग
ये भी पढ़ें- रिजर्व बैंक ने यूपीआई लाइट वॉलेट की लिमिट 5 हजार रुपये तक बढ़ाई
कमेंट