नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कुवैत के विदेश मंत्री एच.ई. अब्दुल्ला अली अल-याहया का स्वागत किया. पीएम मोदी ने कुवैत के विदेश मंत्री से मुलाकात को लेकर कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में प्रगाढ़ता को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं. मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सितंबर में न्यूयॉर्क में कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबा खालिद अल-हमद अल-सबा के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए द्विपक्षीय संबंधों में बढ़ती गति पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कुवैत के विदेश मंत्री के साथ व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और लोगों के बीच मजबूत संबंधों में सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा हुई.
India committed to advance "deep-rooted" India-Kuwait ties: PM Modi after meeting FM Al-Yahya
Read @ANI Story | https://t.co/oV63Ez9gsS#India #Kuwait #PMModi #AlYahya pic.twitter.com/Jy6QRUTZUm
— ANI Digital (@ani_digital) December 4, 2024
इस दौरान पीएम मोदी ने कुवैत में रहने वाले दस लाख मजबूत भारतीय समुदाय की देखभाल के लिए कुवैत के नेतृत्व को धन्यवाद दिया. उन्होंने विश्वास जताया कि कुवैत की जीसीसी की मौजूदा अध्यक्षता के तहत भारत और खाड़ी सहयोग परिषद के बीच घनिष्ठ सहयोग और मजबूत होगा. उन्होंने पश्चिम एशिया की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया और क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता की शीघ्र वापसी के लिए समर्थन व्यक्त किया. साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी ने यथाशीघ्र कुवैत का दौरा करने के लिए कुवैत नेतृत्व के निमंत्रण को स्वीकार भी कर लिया.
वहीं, कुवैत के विदेश मंत्री से मुलाकात के पश्चात पीएम मोदी सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट भी किया. जिसमें उन्होंने लिखा, “कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याहया का स्वागत करके खुशी हुई. मैं भारतीय नागरिकों के कल्याण के लिए कुवैती नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं. भारत अपने लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए अपने गहरे और ऐतिहासिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.”
Glad to receive Foreign Minister of Kuwait H.E. Abdullah Ali Al-Yahya. I thank the Kuwaiti leadership for the welfare of the Indian nationals. India is committed to advance our deep-rooted and historical ties for the benefit of our people and the region. pic.twitter.com/hR5URxPyt5
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2024
बता दें कि विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर (ईएएम) के निमंत्रण पर कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याहया भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए थे. कुवैत के विदेश मंत्री नियुक्त होने के पश्चात यह उनकी पहली आधिकारिक यात्रा है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Maharashtra: शपथ ग्रहण समारोह आज, डिप्टी सीएम पर राजी हुए शिंदे लेकिन गृह मंत्रालय अडे
ये भी पढ़ें- कौन है नारायण सिंह चौड़ा? जिसने सुखबीर सिंह बादल पर की फायरिंग
कमेंट