महाराष्ट्र में आज नई सरकार का गठन हो गया है. बीजेपी के कद्दावर नेता देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. उन्होंने मराठी में शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई. उनके साथ एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने भी शपथ ली. दोनों फडणवीस सरकार में डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. शपथ ग्रहण का कार्यक्रम मुंबई के आजाद मैदान हुआ.
#WATCH | Mumbai: Devendra Fadnavis takes oath as Chief Minister of Maharashtra pic.twitter.com/i14uGpEyr6
— ANI (@ANI) December 5, 2024
शपथ से पहले एकनाथ शिंदे ने बाला साहेब ठाकरे और आनंद दिघे का नाम लिया और पीएम मोदी और अमित शाह काे धन्यवाद दिया. शिंदे महाराष्ट्र के दूसरे ऐसे नेता हैं, जो सीएम के बाद डिप्टी सीएम बने. शिंदे के बाद NCP नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली. वह छठी बार डिप्टी सीएम बने.
#WATCH | Shiv Sena's Eknath Shinde takes oath as Deputy CM of Maharashtra pic.twitter.com/G33WOBOLbw
— ANI (@ANI) December 5, 2024
Mumbai | NCP chief Ajit Pawar takes oath as Deputy CM of Maharashtra pic.twitter.com/g7lVdrhh9z
— ANI (@ANI) December 5, 2024
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री और एनडीए नेता मौजूद रहे. सचिन तेंदुलकर, शाहरूख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह समेत 200 VIPs कार्यक्रम भी पहुंचे.
शपथ ग्रहण करने के बाद पीएम मोदी ने सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजीत पवार से हाथ मिलाया. महाराष्ट्र में सीएम और दोनों डिप्टी सीएम के अलावा किसी भी मंत्री को शपथ नहीं दलाई गई. बताया जा रहा है कि शपथ के बाद महायुती के नेताओं की बैठक होगी. जिसमें विभागों के बंटवारे को लेकर निर्णय लिया जाएगा.
बता दें 12 दिन के सस्पेंस के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम पर फाइनल मुहर लग गई. बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. इसके बाद एनडीए के घटक दल भी देवेंद्र पर राजी नजर आए. महाराष्ट्र के वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस आज तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. बुधवार दोपहर भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उन्होंने अपने सहयोगी दल शिवसेना के नेता एवं कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार के साथ राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान भाजपा के ऑब्जर्वर्स विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण भी मौजूद थे.
देवेंद्र फडणवीस का सियासी सफर
देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र की सियासत में ऐसा नाम है जिसने ना सिर्फ बीजेपी का महाराष्ट्र में वनवास खत्म किया बल्कि वो पार्टी के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाते रहे हैं. बता दें महाराष्ट्र में हमेशा से बीजेपी छोटे भाई की भूमिका में नजर आती थी लेकिन 2014 में फडणवीस की अगुवाई में ही बीजेपी ने वनवास खत्म किया और सरकार बनाई. देवेंद्र पहली बार सूबे के मुख्यमंत्री बने और पूरे 5 साल तक सरकार चलाई. वह राज्य के दूसरे ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया है.
देवेंद्र फडणवीस काफी कम उम्र में एक्टिव पॉलिटिक्स में आ गए थे. वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय सदस्य रहे हैं. एबीवीपी के में रहते हुए महज 22 साल की उम्र में पहली नागपुर नगर निगम में पार्षद बने थे.फिर 1997 में नागपुर नगर निगम में मेयर बने थे. जब वह 27 साल के थे. 1999 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें नागपुर वेस्ट से प्रत्याशी बनाया और फडणवीस ने कांग्रेस के अशोक धवड़ को 14 हजार वोटों से करारी शिकस्त दी. इसके बाद देवेंद्र यहां से हमेशा जीतते रहे. इस बार तो वह छठी बार जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं और राज्य के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.
जब फडणवीस ने कहा था- ‘समुद्र हूं लौटकर जरूर आऊंगा’
महाराष्ट्र की राजनीति में देवेंद्र फडणवीस ने अपने आपको साबित किया है. 2019 में जब उद्धव ठाकरे ने बीजेपी से अलग होकर महाविकास अघाडी के साथ सरकार बनाई तो 105 सीटें जीतने वाली बीजेपी को विपक्ष में बैठना पड़ा था. देवेंद्र फडणवीस ने राजनीति कौशल दिखाते हुए अजीत पवार के साथ 23 नवंबर को सरकार बना ली. लेकिन उनका ये दांव शरद पवार की रणनीति नहीं भेद पाया. अजित पवार पलट गए और 5 दिन बाद ही देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा देना पड़ा था. देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास अघाड़ी पर जनता का मैंडेट चुराने का आरोप लगाया. इसी दौरान देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा, ‘मेरा पानी उतरता देख मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा.’ अब 5 साल बाद अब बीजेपी 132 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और देवेंद्र के सिर पर मुख्यमंत्री का ताज सज रहा है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: डिप्टी सीएम पर राजी हुए एकनाथ शिंदे लेकिन गृह मंत्रालय अडे
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने कुवैत के विदेश मंत्री का किया स्वागत, बोले- द्विपक्षीय संबंधों में प्रगाढ़ता को लेकर भारत प्रतिबद्ध
कमेंट