Jammu Kashmir: पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बुधवार देर रात संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद सेना के जवानों ने गोलीबारी की. गुरुवार को सुबह होते ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.
अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि संभावित घुसपैठ मार्गों पर घात लगाकर बैठे जवानों ने बुधवार देर रात बग्यालदारा गांव के पास संदिग्ध गतिविधि देखी और कुछ राउंड फायरिंग की. अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही संदिग्ध स्थान के आसपास की घेराबंदी मजबूत कर दी गई है. उन्होंने बताया कि सेना की गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ. अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को सुबह होते ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया, जो समाचार लिखे जाने तक जारी है.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट