BJP नेता देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. उनके साथ एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने भी शपथ ली. शिंदे और पवार को फडणवीस सरकार में डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी गई है. देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ग्रहण के बाद पहली मंत्री समूह की बैठक में मेडिकल सहायता फाइल पर हस्ताक्षर कर पुणे के मरीज को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है.
आजाद मैदान पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के आधे घंटे बाद सीएम फडणवीस, शिंदे और अजित मंत्रालय पहुंच गए. मंत्रालय में फडणवीस का स्वागत किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने पहली मंत्री समूह की बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री फडणवीस ने पुणे के मरीज चंद्रकांत शंकर कुरहाड़े को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से पांच लाख की सहायता देने की फाइल पर पहला हस्ताक्षर किया और उन्हें पांच लाख रुपये देने का निर्देश दिया. बता दें चंद्रकांत कुरहाड़े की पत्नी ने अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण उपचार के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से वित्तीय सहायता का अनुरोध किया था. बता दें महाराष्ट्र में 7 दिसंबर से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा और 9 दिसंबर को स्पीकर का चुनाव होगा.
#WATCH | Maharashtra | Chief Minister Devendra Fadnavis took charge of the ministry today after the swearing-in ceremony. Deputy Chief Minister Eknath Shinde was present on this occasion.
(Source: CMO Maharashtra) pic.twitter.com/symaWQ5T8M
— ANI (@ANI) December 5, 2024
सूबे का मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि. महाराष्ट्र के विकास को प्राधान्य दिया जाएगा. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वे बदले की राजनीति नहीं करेंगे बल्कि वे महाराष्ट्र को बदलने की राजनीति करेंगे. फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में किसी भी दल को बहुमत के लिए आवश्यक मत नहीं मिला है लेकिन उनकी सरकार संख्या बल के अनुसार विपक्षी नेता पद का आकलन नहीं करेगी. इस बारे में निर्णय विधानसभा अध्यक्ष को लेना है. वे इस संदर्भ में निर्णय लेंगे.
मंत्रालय बंटवारे पर क्या बोले फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “कौन सा मंत्रालय किसके पास रहेगा, यह अंतिम चरण में है और उसका निर्णय हम तीनों मिलकर करेंगे. हम पुराने मंत्रियों के काम का भी मूल्यांकन करेंगे और उसके आधार पर आगे निर्णय लिया जाएगा.”
#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "कौन सा मंत्रालय किसके पास रहेगा, यह अंतिम चरण में है और उसका निर्णय हम तीनों मिलकर करेंगे…हम पुराने मंत्रियों के काम का भी मूल्यांकन करेंगे और उसके आधार पर आगे निर्णय लिया जाएगा…" pic.twitter.com/l27tkg5WKT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2024
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र इसी गति से आगे बढ़ता रहेगा और प्रगति की ओर जाएगा. एक नाथ शिंदे, अजित पवार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा रोल भले ही बदला है, लेकिन दिशा गति और तालमेल वैसा ही है.
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "पिछले 2.5 सालों में हमने महाराष्ट्र के विकास के लिए काम किया है और यहां से भी हम महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेंगे और हम अब नहीं रुकेंगे, दिशा और गति वही है केवल हमारी भूमिकाएं बदल गई हैं… हम महाराष्ट्र की बेहतरी के… pic.twitter.com/KSoACkEzFh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2024
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हमें लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए तेजी से काम करना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि अब हम गति बढ़ाएं और गहराई तक जाने का प्रयास करें और सतत विकास कैसे प्राप्त किया जा सकता है, इस दृष्टि से अच्छे निर्णय लें. नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री ने कहा कि वे लाडली बहन योजना के तहत सभी बहनों को 2100 रुपये प्रतिमाह देंगे और यह योजना आगे भी जारी रहेगी. इसी तरह उन्होंने जो भी चुनाव से पहले आश्वासन दिया है, उसे पूरा किया जाएगी.
गृह मंत्रालय और जातिगत जनगणना पर क्या बोले सीएम फडणवीस
महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फड़णवीस का कहना ने कहा कि गृह मंत्रालय एक ऐसा विभाग है जिसमें आपको धन्यवाद कम और गालियां ज्यादा मिलती हैं, लेकिन इसके बावजूद आपको इस मंत्रालय को दृढ़ विश्वास के साथ संभालना है. मैंने इसे दृढ़ विश्वास के साथ संभाला है. इस कार्यकाल में भी हमारी सरकार गृह मंत्रालय के माध्यम से ऐसे सभी उपाय करेगी जिससे महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था अच्छी बनी रहे, महाराष्ट्र के लोग सुरक्षित महसूस करें.
#WATCH | Mumbai: Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, "…Home Ministry is such a department in which you get less thanks and more abuses, but despite that you have to handle this ministry with conviction. I handled it with conviction. In this term too, our government will take… pic.twitter.com/UwOb2N643g
— ANI (@ANI) December 5, 2024
वहीं जातिगत जनगणना के सवाल पर सीएम फडणवीस ने कहा कि हमने बार-बार स्पष्ट किया है कि हम पहली जाति जनगणना के खिलाफ नहीं हैं हमारे समर्थन से बिहार का काम हुआ. हम हमेशा कहते हैं कि जाति को हथियार मत बनाओ, अगर जनगणना करनी है तो पहले हमें यह तय करना होगा कि हम इससे क्या हासिल करना चाहते हैं और उसी के अनुरूप काम करें. अगर इसे राजनीतिक हथियार बनाने की कोशिश की गई तो समाज में विघटन होगा.
ये भी पढ़ें- LAC पर बनी 2020 से पहले की स्थिति, WMCC की बैठक में भारत-चीन ने की पुष्टि
ये भी पढ़ें- Farmers Protest: हरियाणा-पंजाब सीमा पर बढ़ा तनाव, अंबाला और जींद में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
कमेंट